भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए घरेलू सीजन काफी खराब रहा.इस दौरान भारत का घर में न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार व्हाइटवॉश हो गया. मुंबई टेस्ट में 147 रन के जवाब में भारतीय टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई. इससे पहले भारत की बैटिंग बेंगलुरु और पुणे में भी फ्लॉप रही, जिस वजह से न्यूजीलैंड ने आसानी से सीरीज अपने नाम कर ली.
मुंबई टेस्ट में हालांकि एक बार भारत की जीत की उम्मीद नजर आ रही थी. भारत ने पहली पारी में 28 रन की बढ़त बना ली थी, मगर टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, विराट कोहली एक बार फिर फेल रहे. रोहित ने 11 रन तो कोहली ने एक रन बनाए. मुंबई टेस्ट पर बात करते हुए पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने कोहली और रोहित को लेकर बड़ा बयान दिया है.
बासित अली का कोहली और रोहित पर बड़ा बयान
अपने यूट्यूब चैनल पर बासित अली ने कहा कि रोहित और कोहली की बाबर आजम जैसी ही स्थिति हो गई है. पूर्व पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम को खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. बासित अली ने कहा-
बाबर के बाद, रोहित और विराट की भी वही हालत हो गई है. फॉर्म खराब.
बासित अली ने मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन के खेल का एनालिसिस करते हुए कहा-
जब रोहित ने दो गेंदें मिस कीं, पैड पर और फिर पेट के निचले हिस्से पर लगी, तो उन्होंने चौका मारने के लिए कदम आगे बढ़ाया. इससे पता चलता है कि उनके पैर नहीं चल रहे हैं, फॉर्म अच्छी नहीं है. फिर उन्होंने रिवर्स-स्वीप से चौका मारा.
रोहित को स्पिनरों के लिए अनुकूल पिच पर तीन टेस्ट की दोनों पारियों में तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने आउट किया. बासित अली का कहना है कि रोहित और कोहली दोनों को पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए उड़ान भरने से पहले घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
- भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट करियर का आखिरी मैच बना, टीम इंडिया की हार के बाद चौंकाने वाली खबर
- बड़ी खबर: रोहित- कोहली और अश्विन संग सीनियर खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस करने से कर दिया मना, न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया को लेकर सनसनीखेज खुलासा