रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए अपनी सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है. इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज अन्या श्रबसोल को नया बॉलिंग कोच बनाया गया है. साल 2026 सीजन में वो ये जिम्मेदारी निभाएंगे. ऐसे में इस नियुक्ति से आरसीबी की टीम अगले सीजन में बॉलिंग में सारी खामियों को दूर करने पर फोकस करेगी और मैदान पर उतरेगी.
टूर्नामेंट पहले शुरू होगा
डब्ल्यूपीएल अब एक महीना पहले शुरू होगा. 8 जनवरी से लेकर फरवरी के पहले हफ्ते तक चलेगा. उसके बाद फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका मिलकर पुरुषों का टी20 वर्ल्ड कप कराएंगे. इसके बाद फिर आईपीएल 2026 सीजन का आगाज होगा.
अन्या का अनुभव
अन्या ने 2017 में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताया था. इसके बाद वो 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुईं, उन्होंने 200 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं. बता दें कि, डब्ल्यूपीएल में ये उनका पहला मौका होगा. इससे पहले सुनेत्रा परांजपे 2025 तक आरसीबी की बॉलिंग कोच थीं.
रंगराजन पहले से टीम में
रंगराजन पहले सीजन से ही आरसीबी के साथ हैं. 2023 में बेन सॉयर और माइक हेसन के नीचे उन्होंने काम किया. वो पुरुष टीम के लिए लीड स्काउट भी हैं. इसके अलावा साल 2024 में वो विलियम्स के असिस्टेंट भी थे, जब टीम ने खिताब जीता. हालांकि इस साल टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. बाकी स्टाफ की बात करें तो बैटिंग कोच आर मुरलीधर बने रहेंगे. फिजियो नवनीता गौतम भी जारी रख सकती हैं.

