पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह के बेटे हैरी सिह चर्चा में हैं. उन्होंने इंग्लैंड की टीम लंकाशर के लिए काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू किया. हैरी सिंह ने समरसेट के खिलाफ लंकाशर के लिए काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू किया, मगर डेब्यू मैच में उनका बल्ला नहीं चल पाया. पहली पारी में लंकाशर की टीम 140 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें सलामी बल्लेबाज हैरी बल्ले से महज सात रन का ही योगदान दे पाए. दूसरी पारी में उन्होंने 142 गेंदों पर 31 रन बनाए.
हैरी का लंकाशर के लिए ये 8वां मैच है, मगर वो अभी तक बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने 24 जुलाई को वनडे डे कप में डरहम के खिलाफ लंकाशर के लिए डेब्यू किया था, मगर लंकाशर के लिए खेले सात लिस्ट ए मैचों में उनकी सबसे बड़ी पारी 25 रन की रही, जो उन्होंने डेब्यू मैच में बनाए थे. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में एक विकेट भी लिया था.
इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच में की फील्डिंग
आरपी सिंह ने खेले थे दो वनडे मैच
हैरी सिंह के पिता आरपी सिंह ने 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर के दो वनडे मैच खेले थे. उन्होंने कपिल देव के साथ गेंदबाजी की थी. आरपी सिंह ने अपने करियर के आखिरी इंटरनेशनल मैच में डीन जोंस का विकेट लिया था. 1990 के आसपास वो इंग्लैंड चले गए थे और वहीं पर बस गए. इंग्लैंड ने उन्होंने कोचिंग दी. लंकाशर और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ भी उन्होंने काम किया था.
ये भी पढ़ें :-