बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने शाम के 5 बजकर 20 मिनट पर एक ऐसा ट्वीट किया जिसने सभी को चौंका दिया. इस ट्वीट के बाद ये अफवाह उड़ने लगी कि गांगुली ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. कई टीवी चैनल और बाकी के मीडिया हाउस ने ये खबर उड़ा दी कि दादा ने पद से इस्तीफा दे दिया है और वो कुछ नया शुरू करने वाले हैं. कई ने ये भी कहा कि, गांगुली राजनीति में कदम रखने वाले हैं. लेकिन ये सबकुछ अफवाह है और गांगुली ने बीसीसीआई पद से इस्तीफा नहीं दिया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अब इस बात पर मुहर लगा दी है कि गांगुली ने अपना पद नहीं छोड़ा है. हाल ही में गांगुली को अमित शाह के साथ अपने घर पर डिनर करते हुए देखा गया था, ऐसे में इस तरह के ट्वीट से लोगों को ये संकेत मिलने लगा था कि गांगुली राजनीति में अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. लेकिन ये एक अफवाह ही है और गांगुली ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है.
गांगुली का ट्वीट
गांगुली ने अपने ट्वीट में कहा, '1992 में क्रिकेट के साथ मेरी यात्रा की शुरुआत के बाद से 2022 में 30 साल पूरे हो गए. तब से, क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस बीच मुझे आप सभी का समर्थन मिला है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो यात्रा का हिस्सा रहा है, जिसने मेरा समर्थन किया और मुझे आज जहां मैं हूं वहां पहुंचने में मदद की. आज, मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करेगा. मुझे आशा है कि मेरे जीवन के इस अध्याय में प्रवेश करने पर आप अपना समर्थन जारी रखेंगे.'
बता दें कि सौरव गांगुली को अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई का अध्यक्ष पद मिला था. ऐसे में गांगुली का 3 साल का कार्यकाल इसी साल सितंबर में खत्म होगा. गांगुली के कार्यकाल में काफी कुछ बदला, वहीं कई सारे विवाद भी सामने आए. इसी में से एक विवाद विराट कोहली का भारतीय कप्तान के रूप में अपना पद छोड़ना था. विराट ने नवंबर 2021 में टी20 कप्तानी पद से इस्तीफा दे दया था. इसके बाद उन्हें दिसंबर में वनडे और फिर जनवरी में टेस्ट कप्तानी से हटा दिया गया था.