IND A vs SA A: ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठोका शतक, 17वीं बार उड़ाया सैकड़ा, कोहली को इस मामले में पछाड़ा

IND A vs SA A: ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठोका शतक, 17वीं बार उड़ाया सैकड़ा, कोहली को इस मामले में पछाड़ा
ruturaj gaikwad

Story Highlights:

ऋतुराज गायकवाड़ ने इंडिया ए के लिए तीसरी बार वनडे में शतक जमाया.

ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 117 रन की पारी खेली.

ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शतक लगाया. इंडिया ए की ओर से खेलते हुए राजकोट में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 117 रन की पारी खेली. ऋतुराज गायकवाड़ ने लिस्ट ए क्रिकेट में 17वीं बार शतक बनाया. उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के सामने ओपन करते हुए 129 गेंद में 12 चौकों से सजी पारी खेली. 286 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय पारी का दारोमदार गायकवाड़ के कंधों पर ही रहा.

गायकवाड़ ने इंडिया ए के लिए तीसरी बार वनडे क्रिकेट में शतक बनाया. इस पारी के जरिए उन्होंने इस टीम के लिए खेलते हुए 1000 रन का आंकड़ा भी पार किया. गायकवाड़ ने लिस्ट ए क्रिकेट में 84 पारियों में 17वां शतक लगाया है. इस फॉर्मेट में उनकी औसत 56.71 की हो गई. गायकवाड़ ने इस मामले में विराट कोहली को पछाड़ दिया जिनकी लिस्ट ए औसत 56.66 की है. भारतीय बल्लेबाजों में लिस्ट ए औसत में गायकवाड़ से आगे केवल चेतेश्वर पुजारा (57.01) ही हैं.

गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ कैसे की बैटिंग

 

गायकवाड़ ने अभिषेक शर्मा (31) के साथ पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 64 रन की साझेदारी की. अभिषेक ने 25 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से 31 रन बनाए. इसके बाद रियान पराग आठ रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन गायकवाड़ ने कप्तान तिलक वर्मा (39) के साथ मिलकर 89 रन की साझेदारी की. इस दौरान गायकवाड़ ने अर्धशतक पूरा किया. वे 50 गेंद में पचासे तक पहुंचे. इसके बाद 118 गेंद में शतक बनाया. वे टियान वान वुरेन की गेंद पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए. 

ऋतुराज गायकवाड़ ने 2025-26 के सीजन में कैसा खेल दिखाया

 

गायकवाड़ अभी बढ़िया फॉर्म में हैं. उन्होने रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में केरल के खिलाफ 91 और नाबाद 55, चंडीगढ़ के खिलाफ 116 व नाबाद 36 रन की पारी खेली थी. इससे पहले दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के खिलाफ 184 रन की पारी उनके बल्ले से आई थी. आईपीएल 2025 में चोटिल होने के बाद वह उनका पहला ही मैच था.