IND A vs SA A: गायकवाड़ के बल्ले ने फिर बरसाए रन, CSK के पूर्व खिलाड़ी के साथ मिलकर टीम इंडिया को 9 विकेट से जिताया

IND A vs SA A: गायकवाड़ के बल्ले ने फिर बरसाए रन, CSK के पूर्व खिलाड़ी के साथ मिलकर टीम इंडिया को 9 विकेट से जिताया
India's star batter Ruturaj Gaikwad in this frame

Story Highlights:

ऋतुराज गायकवाड़ 68 रन बनाकर नाबाद रहे.

निशांत सिंधू ने 16 रन देकर चार विकेट लिए.

अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए ओपनिंग में तेजी से रन जुटाए.

इंडिया ए ने साउथ अफ्रीका ए के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. राजकोट में खेले गए दूसरे मुकाबले में मेजबान को नौ विकेट से जीत मिली. उसके सामने 133 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 27.5 ओवर में हासिल कर लिया. ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार दूसरे मैच में कमाल किया और 68 रन की नाबाद पारी खेली. इससे पहले निशांत सिंधु के चार और हर्षित राणा के दो विकेटों के बूते भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका ए को 132 रन पर ढेर कर दिया. 

मेजबान टीम ने आसान से लक्ष्य का जोरदार तरीके से पीछा शुरू किया. गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 53 रन की साझेदारी की. अभिषेक 22 गेंद में छह चौकों से 32 रन बनाकर लुथो सिपाम्ला की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद गायकवाड़ और कप्तान तिलक वर्मा (29) ने मिलकर टीम इंडिया को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. दोनों के बीच 82 रन की अटूट साझेदारी हुई. पिछले मुकाबले में शतक लगाने वाले गायकवाड़ 83 गेंद में नौ चौकों से 68 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी से उनकी लिस्ट ए में औसत 57.80 की हो गई जो भारतीय बल्लेबाजों में सर्वाधिक है.

भारतीय गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीकी टीम ने घुटने टेके

 

इससे पहले भारत की कमाल गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को सस्ते में समेट दिया. हर्षित ने मेहमान टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त किया तो निशांत ने मिडिल ऑर्डर को ढेर किया. प्रसिद्ध कृष्णा को दो विकेट मिले. साउथ अफ्रीका की तरफ से ओपनर रिवाल्डो मूनसामी ने सर्वाधिक 33 रन बनाए. उनके अलावा डेलानो पोटगीटर ने 23, डियान फॉरेस्टर ने 22 और लुहान ड्रे प्रीटोरियस ने 21 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका ने आखिरी सात विकेट 66 रन में गंवा दिए.
 

भारतीय टीम ने पहला मुकाबला चार विकेट से जीता था. अब तीसरा और आखिरी मैच 19 नवंबर को राजकोट में ही खेला जाएगा.