अंबाती रायडू की तूफानी पारी के दम पर सचिन तेंदुलकर की टीम इंडिया बनी विजेता, वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से रौंदकर जीता खिताब

अंबाती रायडू की तूफानी पारी के दम पर सचिन तेंदुलकर की टीम इंडिया बनी विजेता, वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से रौंदकर जीता खिताब
सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारत ने IMLT20 जीती.

Highlights:

भारत ने वेस्ट इंडीज को सात विकेट पर 148 रन पर रोक दिया.

अंबाती रायडू के 74 रन के दम पर भारत ने 17 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

सचिन तेंदुलकर ने फाइनल में 18 गेंद में दो चौकों व एक छक्के से 25 रन बनाए.

सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 का खिताब जीत लिया. फाइनल में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज मास्टर्स को छह विकेट से मात दी. जीत के लिए मिले 149 रन के लक्ष्य को इंडिया मास्टर्स ने अंबाती रायडू की 50 गेंद में 74 रन की जबरदस्त पारी के बाद स्टुअर्ट बिन्नी (9 गेंद में 16 नाबाद) के दम पर 17 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. रायडू ने अपनी पारी में नौ चौके व तीन छक्के लगाए और पहले विकेट के लिए सचिन के साथ 67 रन की साझेदारी की. बिन्नी ने दो छक्कों से सजी पारी खेली. उन्होंने ही विनिंग शॉट लगाया. युवराज सिंह 13 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले विनय कुमार (3 विकेट) और शाहबाज नदीम (2 विकेट) की कमाल बॉलिंग के चलते भारत ने वेस्ट इंडीज को सात विकेट पर 148 रन पर रोक दिया. विंडीज टीम की ओर से लेंडल सिमंस ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 का आयोजन पहली बार हुआ था और भारत पहली ही कोशिश में विजेता बन गया.

सचिन-रायडू की धमाकेदार ओपनिंग

 

भारतीय टीम को सचिन और रायडू ने जबरदस्त शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़ दिए. यह पार्टनरशिप 7.5 ओवर में हुई. दोनों ने पावरप्ले का पूरा फायदा लिया और बड़े शॉट्स उड़ाए. इस दौरान सचिन ने घड़ी की सुइयों को पीछे घुमाते हुए अपर कट, लेट कट से लेकर कवर ड्राइव तक आकर्षक शॉट लगाए. वे 18 गेंद में दो चौकों व एक छक्के से 25 रन बनाने के बाद टिनो बेस्ट की बाउंसर के शिकार बने.

गुरकीरत सिंह मान तीसरे नंबर पर आए उन्होंने दो चौकों से 14 रन बनाए. रायडू ने इस बीच बड़े शॉट्स की की बरसात बरकरार रखी और फिफ्टी लगाई. वे सुलेमान बेन की गेंद पर आउट हुए. लेकिन तब तक भारतीय टीम लक्ष्य के करीब पहुंच चुकी थी. भारत ने हालांकि जीत हासिल करने से पहले यूसुफ पठान (0) का विकेट भी गंवाया जो एश्ले नर्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. 

वेस्ट इंडीज की बैटिंग में क्या हुआ

 

टॉस वेस्ट इंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा ने जीता और बैटिंग चुनी. उन्होंने ड्वेन स्मिथ के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी और 34 रन जोड़े. विनय कुमार ने लारा (6) को पवन नेगी के हाथों कैच कराकर भारत को पहली कामयाबी दिलाई. इसके बाद विलियम पर्किंस (6) भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और शाहबाज नदीम के शिकार बने. ड्वेन स्मिथ 35 गेंद में पांच चौकों व दो छक्कों से 45 रन बनाने के बाद नदीम के दूसरे शिकार बने. स्टुअर्ट बिन्नी ने रवि रामपॉल (2) तो नेगी ने चाडविक वाल्टन को आउट किया. नियमित रूप से गिरते विकेटों के बीच लेंडल सिमंस ने अर्धशतकीय पारी खेली. उनकी पारी के चलते ही विंडीज टीम 148 रन तक पहुंच सकी. इंडिया मास्टर्स ने छह गेंदबाज आजमाए जिनमें विनय कुमार 26 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. इरफान पठान ने चार ओवर में 47 रन दिए और सबसे महंगे साबित हुए.