'भारत की ढाल उसके लोग है, हम एक टीम है', पाकिस्‍तान को मुंहतोड़ जवाब देने के बाद सचिन तेंदुलकर का जोश बढ़ा देने वाला पोस्‍ट

'भारत की ढाल उसके लोग है, हम एक टीम है', पाकिस्‍तान को मुंहतोड़ जवाब देने के बाद सचिन तेंदुलकर का जोश बढ़ा देने वाला पोस्‍ट
sachin tendulkar

Story Highlights:

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि भारत की ढाल उसके लोग है.

दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है.

भारत ने पाकिस्‍तान के घर में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों का नामों निशान मिटा दिया. बीते दिनों कश्‍मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी, जिसके बाद भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए और अब आधी रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्‍च कर पाकिस्‍तान को सबक सिखाया. भारतीय सेना ने आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्‍तान में घुसकर ऐसा करारा जवाब दिया, जिसे पूरी दुनिया देखती रह गई.पूरा देश अपने जांबाजों की ताकत बनकर खड़ा हो गया है.