क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले से सबकुछ हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपनी रिटायरमेंट लाइफ में कब क्या कर रहे हैं. इसकी जानकारी वह सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए फैंस को देते रहते हैं. सचिन (Sachin Tendulkar) हाल ही में अपने बड़े भाई नितिन तेंदुलकर की बेटी की शादी में शामिल हुए. जहां पर वह पगड़ी (फेंटा) बंधवाते हुए नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो भी उन्हने शेयर किया है.
'करिश्मा की शादी'
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन (Sachin Tendulkar) ने कहा, "आज उनके बड़े भाई नितिन तेंदुलकर की बेटी करिश्मा की शादी है और वे इसी लिए एक दूसरे शख्स से फेंटा सिर पर बंधवा रहे हैं, क्योंकि उनको पारंपरिक वेशभूषा में नजर आना है. इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए इस वीडियो के कैप्शन में भी उन्होंने हैश टैग ट्रेडिशनल वियर, शायदी और सेलिब्रेशन जैसे शब्दों का प्रयोग किया है.
अर्जुन नहीं आए नजर
वहीं इस शादी के सेलिब्रेशन में सचीन की बेटी सारा तेंदुलकर को भी मेहंदी लगाते हुए देखा गया था. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर की थी. इसके अलावा शादी में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर हालांकि नजर नहीं आए हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली जिसमें वह स्टेडियम में इंडोर अभ्यास करते नजर आ रहे थे.
चार भाई-बहन हैं सचिन
गौरतलब कि तेंदुलकर फैमिली की बात करें तो सचिन के पिता स्कूल में शिक्षक थे. सचिन चार भाई-बहन है. नितिन तेंदुलकर चार भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. इसके बाद अजीत तेंदुलकर जिन्हें हमेशा से ही सचिन को क्रिकेट की दुनिया में लाने का श्रेय दिया जाता है. वहीं तीन भाइयों की इकलौती बहन है सविताई तेंदुलकर. सचिन ने अपने रिटायरमेंट के समय भी सभी भाई-बहनों को याद किया और बताया था कि कैसे इन सबका उनके जीवन में अहम योगदान रहा है.
बता दें कि क्रिकेट के मैदान में 100 शतकों का शतक जमाने वाले सचिन शुरू से ही सरल स्वभाव के व्यक्ति रहे हैं. क्रिकेट के मैदान से दूर रहने के बाद सचिन अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.