Most ducks across international cricket in 2025: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज साईम अयूब के नाम साल 2025 में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड रहा. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में कुल आठ बार खाता खोलने में नाकाम रहा. साईम अयूब ने साल 2025 के 12 महीनों में 38 मैच खेले और इनमें से 37 में बल्लेबाजी की. वे एक भी शतक शतक नहीं बना पाए हालांकि छह अर्धशतक उनके बल्ले से आए.
अयूब के बाद वेस्ट इंडीज के रोस्टन चेज सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज रहे. वे 44 पारियों में सात बार खाता नहीं खोल पाए. चार बल्लेबाज छह-छह जीरो के जरिए संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर रहे. ये खिलाड़ी रवांडा के डेनियल गुमयुसेंगे, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, वेस्ट इंडीज के जायडन सील्स और शेरफेन रदरफॉर्ड रहे. इनमें से भी कोई पिछले एक साल में शतक नहीं लगा सका.
भारतीयों में कौन सबसे ज्यादा डक पर हुआ आउट
भारतीय खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाजों में रहे. ये दोनों पांच-पांच बार खाता नहीं खोल पाए. बुमराह ने 13 पारियों में बल्लेबाजी की तो सिराज को 16 पारियों में बैटिंग का मौका मिला. इन दोनों के अलावा 10 बल्लेबाज और रहे जो पांच-पांच बार खाता नहीं खोल सके. इनमें साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स, बांग्लादेश के परवेज हुसैन इमोन और इंग्लैंड के जैमी स्मिथ के नाम प्रमुख हैं.
बुमराह-सिराज के बाद किन भारतीयों के नाम रहे सर्वाधिक जीरो
बुमराह-सिराज के बाद भारतीय बल्लेबाजों में अर्शदीप सिंह (4), सूर्यकुमार यादव (3) और यशस्वी जायसवाल (3) के नाम आते हैं. दिलचस्प बात रही कि जायसवाल ने साल 2025 में चार शतक भी लगाए. उनके अलावा न्यूजीलैंड के टॉम लैथम ही ऐसे रहे जो तीन बार जीरो पर आउट हुए लेकिन चार शतक भी बना गए. सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाजों में जायसवाल-लैथम के बाद इंग्लैंड के बेन डकेट, हैरी ब्रूक व जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट ने तीन-तीन शतक लगाए. ये तीनों बल्लेबाज साल 2025 में चार-चार बार खाता नहीं खोल सके.

