12 गेंद में ठोके 11 छक्के, 28 साल के भारतीय बल्लेबाज की सुनामी, आखिरी दो ओवर में लूटे 71 रन, CSK के लिए दे चुका है ट्रायल, देखिए Video

12 गेंद में ठोके 11 छक्के, 28 साल के भारतीय बल्लेबाज की सुनामी, आखिरी दो ओवर में लूटे 71 रन, CSK के लिए दे चुका है ट्रायल, देखिए Video
salman nizar

Story Highlights:

सलमान निजार केरल क्रिकेट लीग 2025 में जबरदस्त फॉर्म में हैं.

सलमान निजार ने आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ट्रायल दिया था.

केरल क्रिकेट लीग 2025 में सलमान निजार ने रनों की सुनामी ला दी. उन्होंने कालीकट ग्लोबस्टार्स की ओर से खेलते हुए अदाणी त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ 26 गेंद में 86 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 12 छक्के शामिल रहे. उन्होंने इनमें से 11 सिक्स तो पारी की आखिरी 12 गेंद में उड़ाए. सलमान निजार ने छक्कों की बरसात करते हुए आखिरी दो ओवर्स में 71 रन लूटे और इससे कालीकट की टीम ने छह विकेट पर 186 का स्कोर खड़ा कर दिया. 18वें ओवर के बाद इसका स्कोर छह विकेट पर 115 रन था.

सलमान त्रिवेंद्रम के खिलाफ मुकाबले में एक समय वे 13 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे थे. वे छठे नंबर पर बैटिंग को आए थे. तब टीम का स्कोर 16.4 ओवर में पांच विकेट पर 108 रन था. यहां से वे अकेले ही कालीकट को 186 तक ले गए. उन्होंने मनु कृष्णन के साथ सातवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की और इनमें से 69 रन अकेले बनाए.

सलमान निजार ने 19वें ओवर में लगातार 5 छक्के

 

सलमान ने 19वें ओवर में आईपीएल खेल चुके बासिल थंपी को निशाना बनाया और लगातार पांच छक्के ठोक दिए. इनमें से चार लेग साइड में गए तो एक सिक्स कवर्स के ऊपर से गए. उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाने की जगह एक रन लिया. सलमान ने 19वें ओवर से 31 रन बटोरे. थंपी के चार ओवर का कोटा 56 रन के साथ समाप्त हुआ.

सलमान निजार ने आखिरी ओवर में लूटे 40 रन

 

20वां फेंकने के लिए अभिजीत प्रवीण आए जिनका इस मैच में पहला ही ओवर था. इससे सलमान ने 40 रन लूट लिए. अभिजीत की पहली गेंद पर सलमान ने छक्का लगाया. अगली गेंद वाइड और फिर नो बॉल रही. नो बॉल पर उन्होंने दो रन दौड़कर लिए. फिर अगली पांच गेंद पर फिर से लगातार पांच छक्के उड़ा दिए. इसके साथ ही वह 86 रन तक पहुंच गए तो उनकी टीम भी 186 तक पहुंच गई.