ऑस्ट्रेलिया में चल रहे वनडे कप में पूर्व सलामी बल्लेबाज के बेटे ने गेंद से गर्दा उड़ा दिया. 24 साल के गेंदबाज के आगे मैथ्यू वेड से सजी टीम ने अपने घुटने टेक दिए. सैम इलियट ने तस्मानिया की टीम को 30 ओवर में 126 रन पर समेट दिया. विक्टोरिया की तरफ से खेलते हुए सैम ने 8 ओवर में कहर बरपाया. उन्होंने महज 12 रन देकर सात विकेट लिए. जैक वेदरल्ड, कप्तान जॉर्डन सिल्क, मैथ्यू वेड, ब्यू वेबस्टर, जैक डोरेन, ब्रैडली होप और टॉम रोजर्स उनका शिकार बने.
पहले बैटिंग करने उतरी तस्मानिया के लिए सबसे ज्यादा 31 रन वेदरल्ड ने बनाए. सैम की आग बरसाती गेंदों के आगे तस्मानिया का कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया. ये उनके करियर की सबसे बेस्ट गेंदबाजी भी रही. उन्होंने इस दौरान 40 डॉट बॉल फेंकी. वनडे कप में वो शॉन टैट के बाद बेस्ट बॉलिंग करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. शॉन टैट ने साल 2004 में 43 रन पर 8 विकेट लिए थे.
पिता थे कमाल के बल्लेबाज
ये भी पढ़ें: