सैम कोंस्टस की शतकीय पारी और पहले विकेट के लिए कैंपबेल केलावे के साथ 198 रन की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले अनऑफिशियल टेस्ट के शुरूआती दिन भारत ए के खिलाफ मंगलवार को यहां पांच विकेट पर 337 रन बना लिए. हर्ष दुबे ने तीन विकेट लेकर मैच में भारत ए की कुछ हद तक वापसी कराई. दुबे ने 21 ओवर में 88 रन देकर तीन विकेट झटके. कोंस्टस ने भारतीय टीम के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू मैच में आक्रामक पारी से प्रभावित किया था. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के रिकार्डधारी दुबे की गेंद पर आउट होने से पहले 144 गेंद की पारी में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 109 रन बनाए.
इस साझेदारी को गुरनूर ब्रार (47 रन पर एक विकेट) ने तनुष कोटियान के हाथों कैच कराकर तोड़ा. इस साझेदारी के टूटने के बाद क्रीज पर आए कप्तान नाथन मैकस्विनी (1 ) कुछ खास नहीं कर सके और दुबे का पहला शिकार बने. दुबे ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को lbw करने के बाद कोंस्टस को भी बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई.
दुबे ने लिए 3 विकेट
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (46 रन पर एक विकेट) ने ज्यादा समय गंवाए बिना ऑलिवर पिक (2) को lbw किया तब लगा कि श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली भारत ए की टीम अब मैच पर पकड़ बना लेगी. कूपर कॉनली (70) और लियन स्कॉट (नाबाद 47) ने पांचवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी कर एक बार फिर से मैच पर ऑस्ट्रेलिया ए का दबदबा कायम कर दिया.
इस साझेदारी को दुबे ने कॉनली को देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराकर तोड़ा. कॉनली ने 84 गेंद की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया. स्टंप्स के समय स्कॉट के साथ जॉश फिलिप (नाबाद तीन) क्रीज पर मौजूद थे. प्रसिद्ध कृष्णा और तनुष कोटियान को कोई सफलता नहीं मिली. कृष्णा ने 11 ओवर में 47 जबकि कोटियान ने 19 ओवर में 92 रन दिए.