युवा बल्लेबाज समीर रिजवी ने पांच दिन में दूसरी बार 50 ओवर क्रिकेट में दोहरा शतक उड़ा दिया. उत्तर प्रदेश की कप्तानी करते हुए उन्होंने पुरुष अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ नाबाद 202 रन की पारी खेली जिससे उनकी टीम ने 407 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. समीर ने 105 गेंद खेली और 10 चौके व 18 छक्के उड़ाए. यूपी ने विदर्भ से मिले लक्ष्य को 8.4 ओवर बाकी रहते हुए हासिल किया. विदर्भ ने दानिश मालेवर (142) और मोहम्मद फैज (100) के शतकों से छह विकेट पर 406 का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन उसके गेंदबाज इसे बचा नहीं पाए.
407 रन का पीछा करते हुए यूपी को शौर्य सिंह (62) और स्वास्तिक (41) ने तूफानी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 106 रन की साझेदारी की. हालांकि दोनों सात रन के अंतराल में आउट हो गए. इसके बाद शोएब सिद्दीकी और समीर रिजवी साथ आए. दोनों ने तूफानी खेल दिखाया और 296 रन की अटूट साझेदारी की. विकेटकीपर बल्लेबाज शोएब 73 गेंद में नौ चौकों व एक छक्के से 96 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने पोंडिचेरी के खिलाफ 162 रन की पारी खेली थी.
समीर रिजवी ने 21 दिसंबर को भी लगाया था दोहरा शतक
समीर ने पिछली तीन में से दो पारियों में दोहरे शतक लगाए हैं. समीर ने इससे पहले 21 दिसंबर को त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले में भी दोहरा शतक लगाया था जो 97 गेंद में बना था. तब उन्होंने 13 चौकों व 20 छक्कों से नाबाद 201 रन की पारी खेली थी. यह पुरुष अंडर 23 क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक था. इससे यूपी ने चार विकेट पर 405 रन का स्कोर खड़ा किया था.
समीर पुरुष अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी में छह मैचों में 242.66 की औसत से 728 रन बना चुके हैं. इसमें चार शतक शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने नाबाद 202, नाबाद 201, 153 और नाबाद 237 रन की पारियां खेली हैं. बाकी दो मैच में उनके बल्ले से 27 और आठ रन आए हैं. वे इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज हैं. वे कुल 44 छक्के अभी तक लगा चुके हैं. उनके बाद हरियाणा के अर्श रांगा का नाम आता है जिन्होंने 32 सिक्स लगाए हैं.
समीर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स में खेल चुके हैं. आईपीएल 2025 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें लिया है. उनके लिए 95 लाख रुपये खर्च किए गए.
ये भी पढ़ें