दिल्‍ली कैपिटल्‍स के गेंदबाज को आठ साल की जेल, नाबालिग से रेप के दोषी खिलाड़ी पर जुर्माना भी लगा

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के गेंदबाज को आठ साल की जेल,  नाबालिग से रेप के दोषी खिलाड़ी पर जुर्माना भी लगा
संदीप लामिछाने को साल 2022 में काठमांडू के एयरपोर्ट पर गिफ्तार किया गया था

Highlights:

लामिछाने को आठ साल की सजा

नाबालिग से रेप के दोषी संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को आठ साल की सजा सुनाई गई है. नेपाल क्रिकेट की पहचान संदीप को काठमांडू की एक अदालत ने इस मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया. 23 साल का संदीप आईपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की तरफ से खेल चुका है. बुधवार को शिशिर राज ढकाल की पीठ ने इस मामले में सुनवाई की और संदीप को मुआवजे और जुर्माने के साथ आठ साल कैद की सजा सुनाई. कोर्ट के अधिकारी रामू शर्मा ने इसकी जानकारी दी.

 

सितंबर 2022 में लामिछाने के खिलाफ एक नाबालिग लड़की ने काठमांडू में पुलिस थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. उस दौरान लामिछाने वेस्‍टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग में जमैका तल्‍लावाह के लिए खेल रहे थे. लड़की का आरोप था कि अगस्‍त में नेपाल के इस खिलाड़ी ने होटल के कमरे में उनका रेप किया था. इस आरोप के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें सामने आया कि लामिछाने लड़की के साथ होटल में ठहरा था.  
 

एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार

लामिछाने के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था. वारंट जारी होने के लामिछाने फरार हो गए. उनकी लोकेशन ना मिलने पर पुलिस ने इंटरपोल की मदद ली. काफी खोजने के बाद जब नेपाल का ये पूर्व क्रिकेटर काठमांडू के एयरपोर्ट पर उतरा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि लामिछाने को इस मामले में थोड़ी राहत उस वक्‍त मिली थी, जब उसे पिछले साल के शुरुआत में जमानत पर रिहा किया गया था. इसके बाद उसने इंटरनेशनल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वापसी की थी.  

 

संदीप आईपीएल में एंट्री करने वाला नेपाल का पहला क्रिकेटर है. 2018 में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने उसे मौका दिया था. वो बिग बैश लीग, पाकिस्‍तान सुपर लीग भी खेल चुका है. वो नेपाल के लिए वनडे और टी20 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ पहले T20 से बाहर , राहुल द्रविड़ ने बताई वजह

टीम से बाहर हुए खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा, 10 चौके और 3 छक्‍के के दम पर ठोका तूफानी शतक

चहल खराब गेंदबाजी नहीं कर रहे बल्कि उन्हें इसलिए ड्रॉप किया...धोनी की टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर का युजवेंद्र पर बड़ा खुलासा