भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है. गुरुवार को कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ 37 गेंदों में 62 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चार चौके और पांच छक्के जड़े. हालांकि, एशिया कप के लिए भारतीय टीम में उनकी जगह अब भी पक्की नहीं है.
लगातार रन बना रहे हैं सैमसन
केसीएल के शुरुआती दो मैचों में संजू ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी, जिससे यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि शायद उन्हें एशिया कप के लिए नई भूमिका दी गई है. लेकिन रविवार, 24 अगस्त को वह फिर से ओपनिंग करने उतरे और 121 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. मंगलवार को उन्होंने 46 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली और वह अहमद इमरान के बाद टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं.
एशिया कप टीम की घोषणा के दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने साफ किया कि संजू को पहले मौके इसलिए मिले क्योंकि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल टी20 के लिए उपलब्ध नहीं थे. अगरकर ने कहा, "संजू को मौका तब मिला जब शुभमन और यशस्वी उपलब्ध नहीं थे. अभिषेक शर्मा की फॉर्म को नजरअंदाज करना मुश्किल है और उनकी गेंदबाजी भी जरूरी है."
ऐसे में संभावना है कि संजू को एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी तय मानी जा रही है, जबकि जितेश शर्मा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.