संजू सैमसन और जितेश शर्मा में कौन होगा विकेटकीपर? टीम इंडिया के पहले ट्रेनिंग सेशन में दिखे दिलचस्प संकेत

संजू सैमसन और जितेश शर्मा में कौन होगा विकेटकीपर? टीम इंडिया के पहले ट्रेनिंग सेशन में दिखे दिलचस्प संकेत
संजू सैमसन और जितेश शर्मा

Story Highlights:

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास

संजू सैमसन और जितेश शर्मा को लेकर उठा सवाल

एशिया कप 2025 की तैयारी के लिए टीम इंडिया ने आईसीसी की दुबई स्थित अकादमी में अभ्यास शुरू कर दिया. भारत के पहले अभ्यास सत्र में जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और संजू सैमसन सहित सभी खिलाड़ी नजर आए. ऐसे में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के लिए एक बड़ा संकेत देखने को मिला. क्यंकि संजू सैमसन ने जहां कीपिंग का अभ्यास नहीं किया तो जितेश शर्मा ने जमकर कीपिंग ड्रिल्स किये.

इस साल आईपीएल जीते जितेश

जितेश शर्मा भी इस साल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने आरसीबी के साथ आईपीएल 2025 सीजन की ट्रॉफी जीती. जबकि फिर जून माह में विदर्भ प्रो टी20 लीग भी खेलते नजर आए. अब जितेश शर्मा और संजू सैमसन के बीच बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने को लेकर प्रतिस्पर्धा जारी है. हालांकि इस रेस में संजू सैमसन अभी भी आगे चल रहे है और ऐसा भी हो सकता है कि दोनों खिलाड़ी खेलते नजर आए. टीम इंडिया 10 सितमबर को यूएई के खिलाफ मैच से अभियान का आगाज करेगी.

ये भी पढ़ें :- 

संजू सैमसन की टीम के तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दिया विस्फोटक बयान, कहा - IPL में कप्तानी करना कोई...