IPL 2026 से ठीक पहले संजू सैमसन अब इस टीम की करेंगे कप्तानी, टी20 टूर्नामेंट में जलवा दिखाने के लिए तैयार

IPL 2026 से ठीक पहले संजू सैमसन अब इस टीम की करेंगे कप्तानी, टी20 टूर्नामेंट में जलवा दिखाने के लिए तैयार
ट्रेनिंग के दौरान संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन को कप्तानी मिली है

सैयद मुश्ताक में उन्हें केरल का कप्तान बनाया गया है

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 सीजन के लिए संजू सैमसन को अपनी टीम में तो ले लिया है लेकिन उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी. इस बीच संजू सैमसन अब एक टी20 टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करेंगे. हम बात कर रहे हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की. इसकी शुरुआत 26 नवंबर से होगी. ऐसे में केरल ने सैमसन को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. सैमसन इससे पहले भी अपनी राज्य की टीम की कप्तानी कर चुके हैं. केरल की टीम में विग्नेश पुथुर भी हैं.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए जितेश शर्मा ने सैमसन को रिप्लेस किया था. ऐसे में साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान वो अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं. अब जब पंत फिट हैं तो उनकी टी20 में वापसी हो सकती है.

5 टी20 मैचों की सीरीज

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से 19 दिसंबर तक 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 26 नवंबर से होगी जो 18 दिसंबर तक चलेगी. करेल की टीम ओडिशा के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी.

गायकवाड़ की कप्तानी में खेलेंगे सैमसन

बता दें कि संजू सैमसन गायकवाड़ की कप्तानी में आईपीएल 2026 में खेलेंगे. राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ने के बाद कहा जा रहा था कि वो चेन्नई के अगले कप्तान बन सकते हैं. लेकिन फ्रेंचाइज ने कोई बदलाव नहीं किया. सैमसन ने आईपीएल में राजस्थान के लिए साल 2021 से 2025 तक खेला था. उनकी कप्तानी में राजस्थान की टीम आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंची थी.