संजू सैमसन के पिता ने धोनी-कोहली, रोहित पर लगाया बेटे का करियर खराब करने का आरोप, कहा- उन्होंने 10 साल बर्बाद कर दिए

संजू सैमसन के पिता ने धोनी-कोहली, रोहित पर लगाया बेटे का करियर खराब करने का आरोप, कहा- उन्होंने 10 साल बर्बाद कर दिए
India's star batter Sanju Samson in this frame.

Highlights:

संजू सैमसन ने अभी लगातार दो टी20 में शतक लगाए.

संजू सैमसन काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा हैं.

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अभी भारतीय टी20 टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं. यहां पर उन्होंने पहले ही मुकाबले में शतक ठोककर कमाल किया था. यह उनका लगातार दूसरे टी20 मैच में शतक था. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू जमीन पर भी संजू ने टी20 शतक लगाया था. सूर्यकुमार यादव के टी20 कप्तान और गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद से संजू को ओपनिंग में आजमाया जा रहा है. इस भूमिका में केरल से आने वाले इस खिलाड़ी ने कमाल कर रखा है. इस बीच उनके पिता सैमसन विश्वनाथ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटरों पर आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में स्पोर्ट्स तक इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.

वीडियो में सैमसन के पिता ये आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं कि उनके बेटे को महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के कप्तान रहने के दौरान कोई मदद नहीं मिली. इन्होंने उसके करियर को नुकसान पहुंचाया. 

सैमसन विश्वनाथ ने एक मलयालम चैनल से बात करते हुए कहा, 'तीन-चार लोगों ने मेरे बेटे के 10 साल के करियर को नुकसान पहुंचा. धोनी, कोहली, रोहित और (राहुल) द्रविड़ जैसे कोच की वजह से मेरे बेटे के 10 साल खराब हो गए. लेकिन उन्होंने जितना संजू को पीछे धकेला वह उतनी ही मजबूती से वापस आया.'


श्रीकांत पर बोला हमला

 

संजू के पिता ने पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत पर निशाना साधा और कहा कि उनके बयानों ने उन्हें काफी नुकसान पहुंचाया. सैमसन ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उन्होंने कितना क्रिकेट खेला है. आज की तारीख तक किसी ने भी मेरे बेटे के बारे में अच्छी बात नहीं कही. लेकिन कइयों ने शब्दों के जरिए नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने (श्रीकांत) कहा कि संजू ने किसके खिलाफ शतक लगाया है? केवल बांग्लादेश के खिलाफ. लोग कह रहे हैं कि वह महान खिलाड़ी थे लेकिन मैंने तो नहीं देखा. शतक तो शतक होता है. संजू के पास सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसा क्लासिकल टच है. कम से कम इतना सम्मान तो करो.'

संजू के पिता ने गंभीर-सूर्या का शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि अगर ये दोनों समय पर नहीं आते तो संजू का करियर खत्म हो जाता. उन्होंने कहा, मुझे बहुत खुशी है और मैं गौतम गंभीर और सूर्यकुमार को शुक्रिया कहता हूं. अगर ये दोनों नहीं आते तो संजू को पहले की तरह फिर से टीम से निकाल दिया जाता. इसलिए मेरे बेटे के शतक का क्रेडिट उन दोनों को जाता है. सूर्यकुमार सभी खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं.