संजू सैमसन ने ठोका तूफानी शतक, Asia Cup 2025 से पहले 42 गेंद में चौके-छक्कों की बारिश कर उड़ाया सैकड़ा

संजू सैमसन ने ठोका तूफानी शतक, Asia Cup 2025 से पहले 42 गेंद में चौके-छक्कों की बारिश कर उड़ाया सैकड़ा
sanju samson

Story Highlights:

संजू सैमसन एशिया कप 2025 की भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में अपनी पारी में 14 चौके और सात छक्के लगाए.

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने एशिया कप 2025 से पहले फॉर्म दर्शाते हुए शतक ठोक दिया. केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि ब्ल्यू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 42 गेंद में सैकड़ा लगाया. यह उनका इस लीग में पहला बड़ा स्कोर रहा. इससे पहले के मुकाबले में वह नाकाम रहे थे. सैमसन 51 गेंद में 14 चौकों व सात छक्कों से 121 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन उनकी टीम चार विकेट से जीत गई. सैमसन के बाद मोहम्मद आशिक ने 18 गेंद में नाबाद 45 रन बनाते हुए टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी.

सैमसन लीग के आठवें मुकाबले में ओपन करने उतरे. उनकी टीम को जीत के लिए 237 रन का लक्ष्य मिला. सैमसन ने विनूप मनोहरन के साथ शानदार आगाज करते हुए 4.1 ओवर में 64 रन जोड़ दिए. इस दौरान महज 16 गेंद में उन्होंने अर्धशतक लगा दिया. विनू नौ गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सैमसन और मोहम्मद शानू (39) के बीच दूसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी हुई. दोनों स्कोर को 150 को पार ले गए. शानू 28 गेंद में छह चौकों व एक छक्के से 39 रन बनाकर आउट हुए.

अब सैमसन और उनके भाई साली क्रीज पर थे. तब संजू ने 47 गेंद में शतक पूरा किया. साली हालांकि पांच रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन संजू टीम को जीत के करीब ले गए. आशिक ने निचले क्रम में आकर तीन चौकों व पांच छक्कों से आतिशी पारी खेलते हुए टीम को लक्ष्य के पार कर दिया.

सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने पर उठ रहे सवाल

 

सैमसन को एशिया कप की टीम इंडिया में चुना गया. मगर उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर सवाल उठ रहे हैं. शुभमन गिल की वापसी के बाद कहा जा रहा है कि सैमसन को ओपनिंग छोड़नी पड़ सकती है. उन्हें मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ सकता है. केरल क्रिकेट लीग में अपने पिछले मुकाबले में वह मिडिल ऑर्डर में ही खेले थे. इसके बाद माना जा रहा था कि उन्हें शायद संदेश दे दिया गया है.