संजू सैमसन चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय स्क्वॉड के बाद इस टीम से भी हो गए बाहर, जानिए किस कारण से नहीं मिली जगह

संजू सैमसन चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय स्क्वॉड के बाद इस टीम से भी हो गए बाहर, जानिए किस कारण से नहीं मिली जगह
टी20 में पहला शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन का रिएक्शन

Story Highlights:

सचिन बेबी की कप्तानी में केरल रणजी स्क्वॉड घोषित हुई है.

संजू सैमसन रणजी ट्रॉफी में अब ग्रुप स्टेज के मैच नहीं खेल पाएंगे.

संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं.

संजू सैमसन को भारतीय वनडे टीम में नहीं चुना गया था. इसके चलते उन्हें न तो इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज खेलने को मिलेगी और न ही चैंपियंस ट्रॉफी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पिछले दिनों इन दोनों असाइनमेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था. ऋषभ पंत और केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में चुना गया था. अब संजू सैमसन केरल रणजी टीम से भी बाहर हो गए हैं. उन्हें मध्य प्रदेश के खिलाफ 23 जनवरी से होने वाले मुकाबले के लिए केरल स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया. यह फैसला संजू के इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के बाद किया गया है. वे पिछली कुछ सीरीज में शानदार खेल के चलते इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. यह सीरीज 2 फरवरी को मुंबई के साथ मैच से खत्म होगी.