13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर राजस्थान रॉयल्स ने क्यों बरसाए करोड़ों? संजू सैमसन ने खोला राज, कहा - ऑस्ट्रेलिया के सामने शतक...

13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर राजस्थान रॉयल्स ने क्यों बरसाए करोड़ों? संजू सैमसन ने खोला राज, कहा - ऑस्ट्रेलिया के सामने शतक...
Rajasthan Royals captain Sanju Samson; Vaibhav Suryavanshi in action.

Highlights:

Vaibhav Suryavanshi : 1.10 करोड़ में बिके वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi : वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान ने खरीदा

Vaibhav Suryavanshi : संजू सैमसन ने खोला बड़ा राज

Vaibhav Suryavanshi : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की समाप्ति हो चुकी है. इसमें राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को एक दिन में करोड़पति बना दिया. राजस्थान रॉयल्स ने युवा बल्लेबाज को 1.10 करोड़ की रकम से शामिल किया. जिससे वैभव आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में करोड़पति बनने वाले खिलाड़ी बन गए. अब वैभव का चयन राजस्थान रॉयल्स ने क्यों किया, इसको लेकर संजू सैमसन ने बड़ा खुलासा किया. 

संजू सैमसन ने खोला बड़ा राज 


राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन ने एबी डिविलियर्स के साथ यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए वैभव सूर्यवंशी को लेकर कहा, 

मैंने और टीम मैनेजमेंट ने मिलकर वैभव के कुछ मैचों की हाईलाइट्स देखी. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट मैच में उन्होंने चेन्नई के मैदान में करीब 60 से 70 गेंदों में ही शतक ठोक दिया था. इस पारी के दौरान उनके शॉट्स देखकर ऐसा लगा कि इस खिलाडी में कुछ स्पेशल है. उसी समय हमें लगा कि इस तरह के खिलाड़ी को हमें अपने ग्रुप में रखना चाहिए. उनको आजमाकर देखना चाहिए कि वह कहां तक पहुंच सकते हैं.


संजू सैमसन ने वैभव को लेकर आगे कहा,

राजस्थान रॉयल्स का ऐसा करने का इतिहास रहा है. उनका मैनेजमेंट टैलेंट को खोजता है और चैंपियन बनाता है. उदाहरण के तौरपर अगर आप यशस्वी जायसवाल को देखेंगे तो वह एक युवा खिलाडी के रूप में राजस्थान में आये थे. अब भारतीय टीम के रॉकस्टार बन चुके हैं. राजस्थान को इस तरह की चीजें पसंद हैं. हम आईपीएल जीतना चाहते हैं लेकिन ये भी चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट को एक से बढ़कर एक चैंपियन दे सके. 


बिहार से आने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी कि बात करें तो आईपीएल के आगामी सीजन में वह पहली बार डेब्यू करते नजर आयेंगे. आगामी आईपीएल सीजन में इस खिलाड़ी पर सभी फैंस कि नजरें रहने वाली हैं. वैभव अभी तक पांच फर्स्ट क्लास मैचों में 100 रन के लिस्ट ए मैच में चार रन और एक टी20 मैच में 13 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें :-