'हारना आसान नहीं होता', KCL 2025 में 42 बॉल में शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन का बोल्‍ड बयान, केरल क्रिकेट एसोसिएशन से की बड़ी अपील

'हारना आसान नहीं होता',  KCL 2025 में 42 बॉल में शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन का बोल्‍ड बयान, केरल क्रिकेट एसोसिएशन से की बड़ी अपील

Story Highlights:

संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में तूफानी शतक ठोका.

सैमसन ने 51 गेंदों में 121 रन की शानदार पारी खेली.

संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग (केसीएल 2025) में तूफानी शतक ठोककर कोच्चि ब्लू टाइगर्स को एरीज़ कोल्लम सेलर्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल करने में बड़ा योगदान दिया. सैमसन के बल्‍ले से निकले तूफानी शतक ने उनके हर फैन को जश्‍न मनाने का मौका दिया. सैमसन ने 42 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा. उन्‍होंने 51 गेंदों पर 14 चौकों और सात छक्कों की मदद से 121 रन की मैच विजयी पारी खेली और इसके साथ ही एशिया कप में टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन के लिए अपनी मजबूत दावेदारी ठोकी.

सैमसन ने छीनी जीत

सैमसन का शतक सिर्फ़ 42 गेंदों पर पूरा हुआ. दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरने के बावजूद वह डटे रहे और कोल्लम सेलर्स को जीत हासिल करने का कोई मौका नहीं दिया. 237.25 की स्ट्राइक रेट से 51 गेंदों पर 121 रनों बनाकर उन्‍हें कोच्चि को जीत के काफी करब पहुंचाया. इसके बाद युवा मोहम्मद आशिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर नाटकीय अंदाज में चार विकेट से जीत सुनिश्चित की.

प्लेयर ऑफ द मैच रहे सैमसन ने प्रेजेंटेशन सेरेमी में घरेलू दर्शकों के साथ अपने इमोशनल कनेक्‍शन को लेकर बात की. उन्‍होंने कहा-

अपने घरेलू दर्शकों के सामने मैच हारना आसान नहीं होता. इसलिए मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जो बड़ी संख्या में आए.

 

 

भारतीय स्टार ने केरल की उभरते टैलेंट की भी सराहना की और केरल क्रिकेट संघ (केसीए) से जमीनी स्तर के खिलाड़ियों को तराशने में निवेश करने का आग्रह किया. सैमसन ने आगे कहा-