Sanju Samson : संजू सैमसन को क्या अब टेस्ट टीम इंडिया में भी मिलेगी जगह? रणजी ट्रॉफी खेलने से पहले बताई अंदर की बात

Sanju Samson : संजू सैमसन को क्या अब टेस्ट टीम इंडिया में भी मिलेगी जगह? रणजी ट्रॉफी खेलने से पहले बताई अंदर की बात
Sanju Samson

Highlights:

Sanju Samson : टेस्ट टीम में शामिल होना चाहते हैं संजू सैमसन

Sanju Samson : केरल से खेलेंगे रणजी ट्रॉफी मैच

Sanju Samson : बांग्लादेश के सामने हैदराबाद के मैदान में हाल ही में 40 गेंद पर शतक ठोककर संजू सैमसन ने फिर से खुद को साबित किया. संजू इस पारी के साथ ही भारत के लिए 35 गेंद में शतक ठोकने वाले रोहित शर्मा के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में दूसरे भारतीय बैटर बन गए हैं. मगर अब संजू सैमसन सफ़ेद गेंद के खेल से दूर होकर रणजी ट्रॉफी के मैदान में रेड बॉल के सामने बल्ले से धमाल मचाने को तैयार हैं. संजू ने रणजी ट्रॉफी में आगाज करने से पहले बताया कि अब वह भारत की टेस्ट टीम में भी जगह बनाना चाहते हैं. 

संजू सैमसन करना चाहते हैं टेस्ट टीम इंडिया में वापसी

टी20 टीम इंडिया के लिए ओपनिंग में धमाकेदार शतक जड़ने वाले संजू सैमसन अब केरल की टीम से रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे. केरल की टीम पहले मैच में पंजाब को आठ विकेट से हराकर जीत दर्ज चुकी है. अब दूसरे मैच में उसका सामना अलूर के मैदान में 18 अक्टूबर से कर्नाटक से होगा. जिससे पहले संजू सैमसन ने मीडिया से बातचीत में कहा, 

मुझे लगता है कि मेरे अंदर  सिर्फ सफेद गेंद ही नहीं बल्कि रेड बॉल क्रिकेट में भी सफल होने का कौशल मौजूद है. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना हमेशा से मेरी इच्छा रही है. दलीप ट्रॉफी से पहले लीडरशिप ग्रुप ने मुझे बताया था कि रेड बॉल क्रिकेट में उनके नाम पर भी विचार हो रहा है. इसलिए मुझे इसे गंभीरता से लेना होगा और ज्यादा से ज्यादा रणजी ट्रॉफी खेलनी होगी.


संजू सैमसन ने आगे कहा, 

इस बार मेरी तैयारी काफी शानदार रही है. श्रीलंका सीरीज के बाद मैंने राजस्थान रॉयल्स अकादमी में राहुल द्रविड़ और जुबिन भरुचा के साथ मिलकर अपने गेम पर काम किया. इसके बाद दलीप ट्रॉफी में लगाए गए शतक से मुझे काफी मदद मिली और आत्मविश्वास वापस आया. 

साल 2015 में संजू ने किया था डेब्यू 


साल 2015 में भारत के लिए टी20 टीम इंडिया से डेब्यू करने वाले संजू सैमसन अभी तक टेस्ट टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके हैं. उनके नाम 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 594 रन और 16 वनडे मैचों में 510 रन दर्ज हैं. इसके अलावा 64 फर्स्ट क्लास मैचों में संजू के नाम 3819 रन शामिल हैं, जिसमें 211 रनों की मैराथन पारी उनकी बेस्ट रही है. अब संजू सैमसन रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाकर टेस्ट टीम इंडिया में भी जगह बनाना चाहेंगे.