भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (shubman gill) को डेट करने के सवाल पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने चुप्पी तोड़ दी है. काफी समय से शुभमन और सारा अली खान (sara ali khan) का नाम जोड़ा जा रहा था, अब एक्ट्रेस ने करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण जौहर सीजन 8 में इस अपवाह पर चुप्पी तोड़ी.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
आपने गलत सारा समझ लिया है. सारी की सारी दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ी है .
गिल ने भी दिया था जवाब
गिल का नाम काफी समय से सारा से जोड़ा जा रहा है. हालांकि फैंस इस कफ्यूजन में हैं कि कौनसी सारा. कुछ समय पहले एक पंजाबी चैट शो में गिल से होस्ट ने सारा को लेकर भी सवाल पूछे थे. उन्होंने जब गिल से पूछा कि क्या वो एक्ट्रेस सारा को डेट कर रहे हैं तो गिल ने जवाब दिया शायद. उनसे पूरा सच बताने के लिए कहा तो भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि सारा दा सारा सच बोल दिया है. उनके भी उस जवाब ने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया था. मैच के दौरान भी फैंस सारा के नाम से गिल के मजे लेते रहते हैं.