सारा ने क्रिकेट को क्‍यों नहीं बनाया अपना पेशा? सचिन तेंदुलकर की लाडली ने बताई वजह, बोलीं- मैं क्रिकेट खेली हूं, मगर...

सारा ने क्रिकेट को क्‍यों नहीं बनाया अपना पेशा? सचिन तेंदुलकर की लाडली ने बताई वजह, बोलीं- मैं क्रिकेट खेली हूं, मगर...
सारा तेंदुलकर

Story Highlights:

सारा तेंदुलकर भारतीयों के लिए टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के अभियान का नया चेहरा बनीं.

सारा तेंदुलकर ने ऑस्‍ट्रेलिया में काफी समय बिताया है.

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भारतीयों के लिए टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के "कम एंड से गुड डे" अभियान का नया चेहरा बन गई हैं. सारा का ऑस्‍ट्रेलिया से एक खास कनेक्‍शन है. उन्‍होंने इस देश में अपना काफी समय बिताया है. पिता के क्रिकेट दौरों के चलते सारा के बचपन का ज़्यादातर समय ऑस्ट्रेलिया से जुड़ा रहा.

सारा ने कहा-

मेरे पापा ऑस्ट्रेलिया में काफी खेले. मैं साल 1999 में उस देश में पहली बार गई थी और तब से मैं हर चार साल में एक बार वहां जाती हूं. वहां से मेरे बचपन की बहुत सारी यादें जुड़ी हैं.

मैं और मेरा भाई जब भी ऑस्ट्रेलिया जाते थे, हमेशा खुश रहते थे. हम पापा से ज़्यादा नहीं मिल पाते थे क्योंकि वे क्रिकेट के चलते हमेशा बाहर ही रहते थे. जब हम ऑस्ट्रेलिया जाते थे, तो उनके साथ समय बिताकर हमें बहुत खुशी होती थी.

 

उन्होंने अपने पिता और अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ सिडनी में बिताए न्‍यू ईयर ईव को याद करते हुए कहा-