युवा बल्लेबाज सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने बुच्ची बाबू ट्रॉफी में 18 अगस्त को मुंबई की ओर से खेलते हुए शतक जड़ दिया. सरफराज खान ने टीएनसीए इलेवन के खिलाफ पांचवें नंबर पर उतरकर 114 गेंद में 138 रन की पारी खेली. इसमें 10 चौके और छह छक्के शामिल रहे. सरफराज खान शतक लगाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. उन्होंने चौथे विकेट के लिए सुवेद पारकर (72) के साथ 72 रन की साझेदारी करते हुए मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
सरफराज ने भारतीय घरेलू क्रिकेट के आगाज और वेस्ट इंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले शतक लगाया है. वह भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने 92 गेंद में अपना सैकड़ा पूरा किया. इसके बाद आकाश पारकर के साथ छठे विकेट के लिए 100 प्लस रन जोड़े. सरफराज भारत की टेस्ट टीम में वापसी की कोशिशों में लगे हुए हैं. वे आखिरी बार अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के जरिए भारत के लिए टेस्ट खेले थे. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम इंडिया में थे मगर उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया. हालिया इंग्लैंड दौरे के लिए उनका सेलेक्शन नहीं हुआ.
सरफराज ने खेली हैं 11 टेस्ट पारियां
सरफराज ने अभी तक 11 टेस्ट पारियां खेली हैं और 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक उनके नाम रहा. वह आखिरी बार फर्स्ट क्लास मैच इंडिया ए की तरफ से खेले थे. इंग्लैंड ए के खिलाफ उन्होंने 92 रन की पारी खेली. सरफराज ने टीम इंडिया से बाहर होने के बाद फिटनेस पर भी काफी काम किया है. बताया जाता है कि उन्होंने 17 किलो वजन घटाया है. वह पिछले दिनों में मुंबई की कांगा लीग में भी खेले थे.
वहीं बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से मुशीर खान, आयुष म्हात्रे जैसे खिलाड़ी भी खेले. मुशीर 30 और कप्तानी संभाल रहे आयुष ने 13 रन बनाए.