क्रिकेट में टी20 लीग्स की धूम के बीच अब एक नई लीग को लाने की चर्चाएं हो रही हैं. सऊदी अरब और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक नई ग्लोबल टी20 लीग लाने की बातें हो रही हैं. बताया जाता है कि सऊदी अरब बाकी खेलों में अपने दखल के बाद क्रिकेट में भी उतरना चाहता है. इसके लिए वह ऑस्ट्रेलिया की मदद से अपनी लीग शुरू करने पर काम कर रहा है. यह लीग बाकी टी20 लीग्स से अलग तरह से संचालित करने की योजना बनाई जा रही है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस बारे में रिपोर्ट दी है. इनमें प्रस्तावित लीग के बारे में अहम जानकारियां दी गई हैं.
दी टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, आठ टीमों की नई टी20 लीग हो सकती है. इन टीमों के बीच एक साल में चार अलग-अलग जगहों पर मुकाबले खेले जाएंगे. हर राउंड दो सप्ताह का रहेगा. इसके तहत एक राउंड ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा जबकि दूसरा सऊदी अरब में हो सकता है. बाकी दो कहां पर होंगे यह अभी तय नहीं हुआ. इस टी20 लीग्स के मुकाबले टेनिस के ग्रैंड स्लैम की तरह होंगे. कहा जा रहा है कि सऊदी अरब की एसआरजे स्पोर्ट्स इन्वेस्टमेंट्स पैसा लगाएगी. इसके तहत 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 4300 करोड़ रुपये का निवेश किया जा सकता है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के एजेंट नील मैक्सवेल इस टी20 लीग के कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ा रहे हैं. सऊदी अरब की फर्म के साथ ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन भी है.
2027 तक शुरू हो सकती है सऊदी अरब की टी20 लीग
सऊदी अरब ने पिछले कुछ सालों में फुटबॉल, गोल्फ और फॉर्मूला वन में जमकर पैसा बहाया है. इसके जरिए उसने इन खेलों में खलबली मचा दी. उसने 2034 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी भी हासिल की है. लेकिन क्रिकेट अभी भी उसकी पहुंच से दूर है. 2023 में ऐसी खबरें आई थी कि वह बीसीसीआई के साथ मिलकर एक नई टी20 लीग शुरू करेगा लेकिन ऐसा हो न पाया. मगर अबकी बार ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर वह टी20 लीग के मसले पर काफी एक्टिव है. माना जा रहा है कि 2027 तक यह लीग लॉन्च की जा सकती है.
ये भी पढ़ें