भारत के लिए खेल चुके दो पूर्व क्रिकेटर्स ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावों में जीत दर्ज की है. बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे सौरभ तिवारी सेक्रेटरी बने हैं तो फिरकी बॉलर शाहबाज नदीम जॉइंट सेक्रेटरी चुने गए. दोनों झारखंड क्रिकेट की नई कार्यकारिणी का हिस्सा होंगे. तिवारी और नदीम क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. दोनों ने साल 2024 में संन्यास का ऐलान किया था.
नदीम ने जॉइंट सेक्रेटरी चुने जाने के बाद दी इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, एक ग्रुप था जिसने मुझे और सौरभ से चुनाव लड़ने को कहा. वे चाहते थे कि हम झारखंड क्रिकेट के आगे लेकर जाएं. शुरू में मैं दुविधा में था लेकिन सोचविचार के बाद हमने चुनाव लड़ने का फैसला किया. इस राज्य ने हमने क्रिकेटर बनाया है और हम पिछले 25 साल से इसके लिए खेले हैं. अब इसने हमें क्रिकेट प्रशासक बनने का मौका दिया है. हमें लगता है कि हम योगदान दे सकते हैं. क्रिकेट का विकास जरूरी है. हमारे पास अच्छी प्रतिभाएं हैं और वे अच्छा कर सकते हैं. हम अपनी योजनाओं को लागू करने की कोशिश करेंगे.
तिवारी ने भारत के लिए तीन वनडे मुकाबले खेले. उन्होंने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से डेब्यू किया था. तब महेंद्र सिंह धोनी भारत के कप्तान थे. धोनी और तिवारी दोनों झारखंड के लिए भी साथ में खेले हैं. तिवारी का आखिरी वनडे 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था जो गौतम गंभीर की कप्तानी में खेल गया. वे विराट कोहली के साथ भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट भी खेले हैं. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी टीमों का हिस्सा रहे. उनसे काफी उम्मीदें लगाई गई थी लेकिन उनका इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं चला.
वहीं नदीम के नाम दो टेस्ट हैं. उन्होंने 2019 और 2021 में ये मैच खेले जो विराट कोहली की कप्तानी में हुए थे. उनका डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ था और आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के सामने था. इनमें उन्हें खास कामयाबी नहीं मिली. लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका कमाल का रिकॉर्ड है. नदीम ने 140 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 542 विकेट चटकाए. वे आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली डेयरडेविल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों में शामिल रहे.