भारतीय क्रिकेट में आई सुनामी, 50 ओवर, 48 चौके, 16 छक्के और 450 रन, छठे नंबर के बल्लेबाज ने 9 सिक्स से 29 गेंद में उड़ा दिए 87

भारतीय क्रिकेट में आई सुनामी, 50 ओवर, 48 चौके, 16 छक्के और 450 रन, छठे नंबर के बल्लेबाज ने 9 सिक्स से 29 गेंद में उड़ा दिए 87

Highlights:

आखिरी 10 ओवर में सौराष्ट्र की टीम ने 143 रन कूटे.

वत्सल सेठ ने सौराष्ट्र की पारी के आखिरी ओवर में लगाचार पांच छक्के ठोके.

भारत के घरेलू क्रिकेट के वीनू मांकड़ टूर्नामेंट में सौराष्ट्र ने 8 अक्टूबर को कमाल कर दिया. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में इस टीम ने 450 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. उसने केवल चार विकेट गंवाए. सौराष्ट्र के छह बल्लेबाजों ने बैटिंग की और इनमें से पांच ने 50 से ऊपर का स्कोर बनाया. मनीष यादव ने 122 रन के रूप में सर्वोच्च स्कोर बनाया. आखिरी ओवर्स में जय रवालिया (72) और वत्सल पटेल (87) ने तूफानी खेल दिखाया. इन दोनों ने छक्के-चौकों की बाढ़ ला दी और टीम को 450 तक पहुंचाया.

सौराष्ट्र की बैटिंग में कुल 48 चौके और 16 छक्के शामिल रहे. ओपनर जैद बाम्भनिया इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जो खाता भी नहीं खोल सके और मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद अरुणाचल का कोई दांव नहीं चला. मनीष यादव ने 107 गेंद में 13 चौकों व तीन छक्कों से 122 रन की पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज युवराज गोहिल ने 11 चौकों से 84 रन बनाए. मनीष और युवराज के बीच दूसरे विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी हुई. मर्विन जाविया ने 34 गेंद में नौ चौकों व दो छक्कों से 59 रन बनाए. जय रावलिया ने 10 चौकों व दो छक्कों से 72 रन कूटे तो वत्सल ने रनों की सुनामी ला दी. उन्होंने 29 गेंद में पांच चौके लगाए और नौ छक्के उड़ाते हुए नाबाद 87 रन ठोक दिए.

आखिरी 10 ओवर्स में सौराष्ट्र ने बरपाया कहर

 

वत्सल ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के उड़ाए. पारी की आखिरी गेंद पर वे छक्का नहीं लगा सके और उन्हें एक ही रन मिला. वत्सल और जय ने 51 गेंद में 137 रन की अटूट साझेदारी की. इस दौरान केवल चार रन एक्स्ट्रा से आए बाकी सभी बल्ले से निकले. आखिरी 10 ओवर में सौराष्ट्र की टीम ने 143 रन कूटे. अरुणचाल प्रदेश की तरफ से पांच बॉलर आजमाए गए. सबकी धुलाई हुई लेकिन पसांग नोरबू को सबसे ज्यादा धुलाई हुई. उनके 10 ओवर में 112 रन गए. हालांकि उन्होंने दो विकेट भी चटकाए. उनके बाद जतिन अनिल भारती ने 10 ओवर में 92 रन दिए.