विराट कोहली के साथी क्रिकेटर का सनसनीखेज खुलासा, कहा- साउथ अफ्रीका में कुछ लोग हमारे पीछे पड़ गए थे

विराट कोहली के साथी क्रिकेटर का सनसनीखेज खुलासा, कहा- साउथ अफ्रीका में कुछ लोग हमारे पीछे पड़ गए थे

नई दिल्‍ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) की फिटनेस के तो उनके फैंस मुरीद हैं ही, लेकिन दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में शुमार कोहली खाने के भी काफी शौकीन हैं. हालांकि उनका ये शौक उनके लिए तब मुसीबत बनता दिख रहा था जब साउथ अफ्रीका के दौरे पर कुछ लोग उनके पीछे पड़ गए थे. इस दिलचस्‍प वाकये का खुलासा विराट कोहली के दोस्‍त और भारतीय क्रिकेटर प्रदीप सांगवान (Pradeep Sangwan) ने किया है. ये वाकया तब का है जब भारत की अंडर-19 टीम (Indian Under-19 Team) ने साउथ अफ्रीका (India Tour of South Africa) का दौरा किया था. उस दौरे पर मटन रोल खाने के लालच में विराट कोहली और प्रदीप सांगवान मुश्किल में फंसने वाले थे. आइए जानते हैं कि ये माजरा क्‍या है. 

कोहली को खूब पसंद है स्‍ट्रीट फूड

दरअसल, इंडियन एक्‍सप्रेस में अपने कॉलम में प्रदीप सांगवान ने लिखा, जूनियर क्रिकेट में विराट करीब सात-आठ साल मेरे रूम पार्टनर रहे थे. उन्‍हें खाने का बहुत था, खासकर स्‍ट्रीट फूड. कोरमा रोल्‍स और चिकन रोल्‍स उनका पसंदीदा हुआ करता था. हम अंडर-19 टीम के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर गए थे. वहां हमें किसी ने बताया कि एक जगह हमें लजीज मटन रोल्‍स मिल सकते हैं लेकिन वो जगह सुरक्षित नहीं है. 

मैं तो डर गया था, लेकिन विराट ने कहा- चल यार... 

प्रदीप सांगवान ने आगे कहा, हमारे ड्राइवर ने भी कहा कि उस जगह का खाना काफी अच्‍छा है लेकिन हाल ही में वहां कुछ लोगों के बीच लड़ाई हुई थी और किसी ने दूसरे व्‍यक्ति का हाथ काट दिया था. ये सुनकर मैं तो काफी डर गया था, लेकिन विराट ने कहा, चल यार, वहां चलेंगे. उसके बाद हम वहां चले गए. हमने खाना खाया और तभी कुछ लोगों ने हमारा पीछा करना शुरू कर दिया. लेकिन हम अपनी कार तक पहुंचे और अपने होटल पहुंचकर ही रुके. प्रदीप ने साथ ही बताया कि विराट के शुरुआती करियर का टर्निंग प्‍वाइंट क्‍या था. उन्‍होंने बताया, हम उन्‍हें चीकू और मोटू कहकर पुकारते थे, लेकिन साल 2012 में उन्‍होंने अपनी फिटनेस पर ध्‍यान देना शुरू कर दिया. वो अपना वजन कम करने को लेकर पक्‍के थे. वो बेहतरीन फील्‍डर बनना चाहते थे.