रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप स्टेज के आखिरी राउंड के दौरान सर्विसेज टीम ने इतिहास रच दिया. ओडिशा के खिलाफ इस टीम ने अपने ओपनर्स के दम पर बिना विकेट गंवाए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चौथी पारी का सर्वोच्च स्कोर बना दिया. सर्विसेज को जीत के लिए 376 रन का लक्ष्य मिला था और उसने शुभम रोहिल्ला (209) और सूरज वशिष्ट (154) रन के दम पर यह रन बना लिए. इसके साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. सर्विसेज ने रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का कमाल भी किया.
ओडिशा ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बनाए थे. इसके जवाब में सर्विसेज की टीम भी 199 रन ही बना सकी और उसे 19 रन की मामूली बढ़त मिली. ओडिशा ने दूसरी पारी में 394 रन बनाते हुए सर्विसेज के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. मेहमान टीम के ओपनर्स ने तीसरे दिन लक्ष्य का पीछा शुरू किया और 85.4 ओवर बैटिंग करते हुए टीम को हैरतअंगेज जीत दिला दी. इस दौरान रोहिल्ला ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार दोहरा शतक लगाया. वह 209 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहिल्ला ने 270 गेंद का सामना किया और 30 चौके लगाए. वहीं उनके साथी वशिष्ट ने पहला फर्स्ट क्लास शतक लगाया. उन्होंने 246 गेंद में 15 चौकों व एक छक्के से नाबाद 154 रन बनाए.
सर्विसेज ने इस जीत के साथ ग्रुप ए में चौथा स्थान हासिल किया. इस ग्रुप से जम्मू कश्मीर (32 अंक) और मुंबई (29 अंक) ने नॉकआउट में जगह बनाई.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बिना विकेट गंवाए चौथी पारी में सर्वोच्च स्कोर
376- सर्विसेज vs ओडिशा, 2025
332- सरगोधा vs लाहौर, 1998
276- न्यू साउथ वेल्स vs साउथ ऑस्ट्रेलिया, 1964
270- सर्रे vs केंट, 1900
250- वेस्ट इंडीज vs ऑस्ट्रेलिया, 1983
रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन का पीछा करते हुए जीत का रिकॉर्ड
378/5- रेलवे vs त्रिपुरा, 2023-24
376/0- सर्विसेज vs ओडिशा, 2024-25
372/4- सौराष्ट्र vs उत्तर प्रदेश, 2019-20
371/4- असम vs सर्विसेज, 2008-09
360/4- राजस्थान vs विदर्भ, 1989-90
359/4- उत्तर प्रदेश vs महाराष्ट्र, 2021-22
ये भी पढ़ें