एक तरफ पुरुषों का आईपीएल चल रहा है. वहीं दूसरी ओर महिला क्रिकेटर्स बीसीसीआई की सीनियर वीमेंस मल्टी डे चैलेंजर्स ट्रॉफी में हिस्सा ले रही हैं. इस दौरान टी सी और टी डी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. टीम सी ने पहले दिन ही अपनी बैटिंग से धमाका कर दिया. टीम ने 9 विकेट गंवाकर 405 रन ठोके और पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में दिन खत्म होने तक टीम डी ने बिना किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं. टीम डी फिलहाल 376 रन से पीछे है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला देहरादून में खेला जा रहा है.
वहीं दूसरे छोर से तेजल हसबनीस क्रीज पर जमी रहीं और उन्होंने 185 गेंदों पर 169 रन ठोके. तेजल ने 6 छक्के और 20 चौके लगाए. इसके अलावा सुश्री दिब्यादर्शिनी ने भी 91 गेंदों पर 67 रन ठोके. इस तरह टीम ने 9 विकेट गंवा 405 रन ठोके. शेफाली और तेजल के बीच 86 रन की साझेदारी हुई. वहीं तेजल और सुश्री के बीच 124 रनों की साझेदारी हुई.
टीम डी की बात करें तो गोंगाडी त्रिशा और नंदिनी कश्यप बैटिंग कर रही हैं. त्रिशा 26 और कश्यप 3 रन बनाकर क्रीज पर बनी हुई हैं. टीम डी अभी भी 376 रन पीछे है.
ये भी पढ़ें :-