तूफानी खिलाड़ी ने 158 की स्ट्राइक रेट से इंग्लैंड में कूटे रन, वर्ल्ड कप की टीम इंडिया के लिए ठोका दावा, हेड कोच बोले- कोई शक नहीं लेकिन...

तूफानी खिलाड़ी ने 158 की स्ट्राइक रेट से इंग्लैंड में कूटे रन, वर्ल्ड कप की टीम इंडिया के लिए ठोका दावा, हेड कोच बोले- कोई शक नहीं लेकिन...
टीम इंडिया के लिए बैटिंग करतीं शेफाली वर्मा

Story Highlights:

भारतीय टीम ने अभी इंग्लैंड को 3-2 से वनडे सीरीज में हराया है.

भारत ने पहली बार इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीती है.

इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन के जरिए शेफाली वर्मा ने वर्ल्ड कप 2025 के लिए मजबूत दावा पेश किया है. उन्हें पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में कमजोर खेल के बाद बाहर कर दिया गया था. लेकिन घरेलू क्रिकेट में दमदार तरीके से रन बनाते हुए वापसी की. अब इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज में वह दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रही. उनसे आगे केवल स्मृति मांधना ही रही. टीम इंडिया के हेड कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि शेफाली वर्ल्ड कप सेलेक्शन के दायरे में है. लेकिन भारत के पास बैटिंग में काफी गहराई है. वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में ही होना है.

शेफाली ने इंग्लैंड सीरीज में पांच मैच में 158.55 की स्ट्राइक रेट और 35.20 की औसत से 176 रन बनाए. उन्होंने 20, 3, 47, 31 और 75 रन की पारियां खेलीं. लेकिन वह वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं है. मजूमदार का कहना है कि वह 30 सितंबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की रेस में है और इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन शेफाली की वापसी आसान नहीं होगी. उनके बाहर होने के बाद से प्रतिका रावल ओपनिंग में मांधना के साथ खेल रही है. उन्होंने 11 वनडे अभी तक खेले हैं और 63.80 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान आयरलैंड के खिलाफ 154 रन की पारी खेली और पांच फिफ्टी लगाई.

कोच मजूमदार ने शेफाली के लिए क्या कहा

 

मजूमदार ने शेफाली की संभावनाओं पर कहा, 'यह दिखाता है कि भारतीय स्क्वॉड में कितनी गहराई है. प्रतिका रावल को दिसंबर में लाया गया था इसलिए छह महीने हो चुके हैं लेकिन उसने अपने छोटे से इंटरनेशनल क्रिकेट में छाप छोड़ी है. इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय लाइन अप में काफी गहराई है. कोचिंग स्टाफ के लिए यह अच्छा सिरदर्द है. और शेफाली जबरदस्त खिलाड़ी है. इसमें कोई शक नहीं है कि वह योजना में है. वह भारत के कोर ग्रुप में से है. मेरे दिमाग में इसको लेकर कोई संदेह नहीं है. लेकिन इस समय प्रतिका आगे है. बैटिंग में गहराई है और यह मजबूत हो रही.'

IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए लॉर्ड्स टेस्ट के बीच बुरी खबर! चोट के चलते इस खिलाड़ी का बैटिंग कर पाना बहुत मुश्किल