12 महीने पहले चोटों ने बिगाड़ा करियर, खेल से हुआ दूर, अब रनों और विकेटों की कर रहा बारिश, टीम इंडिया में भी मिली जगह

12 महीने पहले चोटों ने बिगाड़ा करियर, खेल से हुआ दूर, अब रनों और विकेटों की कर रहा बारिश, टीम इंडिया में भी मिली जगह
शाहबाज भारत के लिए आखिरी बार 2023 में खेले थे. (Photo: Getty)

Story Highlights:

शाहबाज अहमद को साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया में चुना गया था.

अक्षर पटेल के बीमार होने के बाद शाहबाज अहमद की वापसी हुई थी.

शाहबाज अहमद अभी विजय हजारे ट्रॉफी में पांच मैच में तीन फिफ्टी लगा चुके हैं.

ऑलराउंडर शाहबाज अहमद के लिए पिछला एक साल जबरदस्त उतार-चढ़ाव भरा रहा. इस दौरान वे दो अलग-अलग चोटों से परेशान रहे और इनकी वजह से खेलना मुश्किल हो गया. वापसी के बाद न केवल उनके खेल में निखार आया बल्कि लगभग दो साल बाद उन्हें फिर से भारतीय टीम में चुना गया. शाहबाज अहमद अभी घरेलू क्रिकेट में कमाल किए हुए हैं और बंगाल के लिए लगातार रन बना रहे हैं.

शाहबाज अहमद को दिसबंर 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद स्पोर्ट्स हर्निया की दिक्कत हुई. इसकी वजह से वह घरेलू क्रिकेट में आगे हिस्सा नहीं ले सके. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने सर्जरी के लिए उन्हें जर्मनी भेजा. इसके बाद शाहबाज आईपीएल में खेले लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स में उन्हें महज तीन मैच खेलने को मिले. फिर जब शाहबाज बंगाल प्रो टी20 में खेल रहे थे तब फील्डिंग करते हुए उनका कंधा डिसलोकेट हो गया. इस चोट ने उन्हें साढ़े तीन महीने के लिए खेल से दूर कर दिया.

शाहबाज अहमद ने चोटों के बारे में क्या कहा

 

शाहबाज ने इन झटकों के बारे में स्पोर्ट्स्टार से बात करते हुए कहा, स्पोर्ट्स हर्निया काफी मुश्किल है. आप इस दौरान न तो दौड़ सकते हैं और न ही कोई दूसरी तेज गतिविधि कर सकते हैं. वापसी के लिए रिहैब और इलाज चाहिए होता है. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने सारी व्यवस्था की और जर्मनी में मेरी सर्जरी हुई. कंधे में चोट का खर्जा लखनऊ सुपर जायंट्स ने उठाया. उनकी मदद से ही जल्दी वापसी कर सका. नहीं तो ज्यादा समय लगता.

शाहबाज अहमद ने चोटों से वापसी के बाद कैसा प्रदर्शन किया

 

31 साल के शाहबाज इन चोटों से उबरने के बाद जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में चार मैच में बंगाल के लिए 300 रन बनाए और 22 विकेट लिए. फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले. उन्हें अक्षर पटेल के चोटिल होने पर भारतीय टीम में शामिल किया गया. 2023 एशियन गेम्स के बाद वे पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने थे. हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. अभी शाहबाज विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं. यहां पांच पारियों में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं और पांच विकेट भी उनके नाम है.