पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी लीग मुकाबले के दौरान शाहीन अफरीदी व मैथ्यू ब्रेत्जके में तकरार हो गई. दोनों के बीच साउथ अफ्रीकी बैटिंग के 28वें ओवर में तू तू-मैं मैं हुई. अपना दूसरा ही वनडे खेल रहे ब्रेत्जके ने शाहीन की गेंद को खेला और उन्होंने रन नहीं बना पाने पर निराशा जताई. इसके बाद पाकिस्तानी बॉलर ने उन्हें गुस्से में कुछ कहा. इसके बाद मामला शांत हो गया लेकिन अगली गेंद पर जब ब्रेत्जके रन लेने की कोशिश कर रहे थे तब शाहीन बीच में आ गए और उन्होंने बाधा डाली. इससे बाद मामला फिर से गर्मा गया. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और अंपायर्स ने आकर मामला शांत कराया. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच यह मैच कराची में खेला जा रहा है.
ओवर की आखिरी गेंद पर फिर से दोनों टकरा गए. ब्रेत्जके ने एक रन के लिए शॉट खेला और दौड़ पड़े. शाहीन इस दौरान उनके रास्ते में आ गए. दोनों में हल्की से भिड़ंत हुई और दोनों ने फिर से एकदूसरे को सुनाया. एक बार फिर से बाकी खिलाड़ियों को आकर दोनों को अलग करना पड़ा.