PAK vs SA वनडे में शाहीन अफरीदी और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज में झगड़ा, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पहले उकसाया फिर रास्ते में आया, रन लेने से रोका, देखिए Video

PAK vs SA वनडे में शाहीन अफरीदी और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज में झगड़ा, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पहले उकसाया फिर रास्ते में आया, रन लेने से रोका, देखिए Video
शाहीन अफरीदी और मैथ्यू ब्रेत्जके में झगड़ा हुआ.

Story Highlights:

मैथ्यू ब्रेत्जके के रन के लिए दौड़ने पर शाहीन अफरीदी रास्ते में आ गए.

मोहम्मद रिजवान और अंपार्स ने आकर झगड़ा खत्म कराया.

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी लीग मुकाबले के दौरान शाहीन अफरीदीमैथ्यू ब्रेत्जके में तकरार हो गई. दोनों के बीच साउथ अफ्रीकी बैटिंग के 28वें ओवर में तू तू-मैं मैं हुई. अपना दूसरा ही वनडे खेल रहे ब्रेत्जके ने शाहीन की गेंद को खेला और उन्होंने रन नहीं बना पाने पर निराशा जताई. इसके बाद पाकिस्तानी बॉलर ने उन्हें गुस्से में कुछ कहा. इसके बाद मामला शांत हो गया लेकिन अगली गेंद पर जब ब्रेत्जके रन लेने की कोशिश कर रहे थे तब शाहीन बीच में आ गए और उन्होंने बाधा डाली. इससे बाद मामला फिर से गर्मा गया. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और अंपायर्स ने आकर मामला शांत कराया. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच यह मैच कराची में खेला जा रहा है. 

साउथ अफ्रीकी पारी के 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्रेत्जके ने ऑन साइड की तरफ शॉट खेला. इसके बाद उन्होंने हवा में बल्ला चलाया. इससे लगा कि वह अपने शॉट से नाराज थे और शायद शाहीन की तरफ बल्ला चलाया. इसके बाद पाकिस्तानी बॉलर गुस्से से प्रोटीयाज बल्लेबाज की तरफ से चलते हुए आया. उन्होंने कुछ तीखे शब्द कहे. ब्रेत्जके ने भी जवाब दिया. ऐसे में रिजवान, साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा और अंपायर दखल देने के लिए आए. फिर दोनों अपने-अपने रास्ते चले गए.

ओवर की आखिरी गेंद पर फिर से दोनों टकरा गए. ब्रेत्जके ने एक रन के लिए शॉट खेला और दौड़ पड़े. शाहीन इस दौरान उनके रास्ते में आ गए. दोनों में हल्की से भिड़ंत हुई और दोनों ने फिर से एकदूसरे को सुनाया. एक बार फिर से बाकी खिलाड़ियों को आकर दोनों को अलग करना पड़ा.