शाहिद अफरीदी ने विराट को दी रिटायरमेंट की सलाह, कहा- ऐसी नौबत न आए कि...

शाहिद अफरीदी ने विराट को दी रिटायरमेंट की सलाह, कहा- ऐसी नौबत न आए कि...

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अपने प्रदर्शन से ये साबित कर दिया कि, उनकी फॉर्म वापसी हो चुकी है. कोहली टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने विराट को सलाह दी है. उन्होंने एक ऐसी सलाह दी है जो फैंस को शायद न पसंद आए. अफरीदी ने कहा कि, विराट ने अपने करियर के अंत में हैं और उन्होंने इसका जश्न बना लिया है. ऐसे में उन्हें स्टाइल के साथ क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए.

विराट फिलहाल रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं. वहीं अब तक किसी ने भी विराट को लेकर रिटायरमेंट की बात नहीं की है. हालांकि अफरीदी ने इस सभी लोगों से अलग बयान दिया है. कोहली पहले ही टी20 और टेस्ट की कप्तानी छोड़ चुके हैं.  वहीं साल 2021-22 सीजन के दौरान उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया था. लेकिन ये बल्लेबाज अभी भी हर फॉर्मेट खेल रहा है.

बता दें कि, कोहली ने साल 2008 में डेब्यू किया था और तब से ये खिलाड़ी लगातार अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि कुछ महीने से विराट फॉर्म में नहीं थे लेकिन अब उनकी फॉर्म वापसी भी हो चुकी है. विराट ने एक ब्रेक के बाद वापसी की और तब से उन्होंने फिर से रन बनाने शुरू कर दिए. एशिया कप 2022 में विराट ने 5 मैचो में 281 रन बनाए इसमें उनके नाम 2 अर्दशतक और 1 शतक है.

 

अफरीदी ने कहा, 'ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए कि आपको टीम से ड्रॉप होना पड़े. बहुत कम ही क्रिकेटर अपनी अच्छी फॉर्म में रहते हुए रिटायर होते हैं. खासकर एशिया में बहुत ही कम खिलाड़ी ऐसा करते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि जब विराट रिटायर होंगे तो वह इसी स्टाइल में क्रिकेट को अलविदा कहेंगे.'