नई दिल्ली। 7 साल तक टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी को अलविदा कह दिया. जिसके बाद से पूरा क्रिकेट जगत हैरान है. साउथ अफ्रिका से 1-2 से सीरीज हारने के बाद 33 वर्षीय खिलाड़ी ने संन्यास लेने की घोषणा की. जिसके बाद से कई दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट के फैसले का स्वागत किया और उनके शानदार कप्तानी के लिए तारीफ की और आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दी. इस लिस्ट में अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का भी नाम जुड़ गया है.
बल्लेबाजी में लें मजा
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने विराट लिए बड़ा बयान दिया है. अफरीदी ने विराट के फैसले का स्वागत किया है और उनकी कप्तानी की तारीफ की और आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दी. अफरीदी ने कहा कि कुछ ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जो यह जानने के लिए पर्याप्त क्रिकेट खेलते हैं कि उनके लिए क्या सही है. उन्होंने कहा समय आ गया है कि एक बल्लेबाज के तौर पर विराट अब अपने क्रिकेट का मजा लें. उन्होंने कहा कि, मेरी राय में यह ठीक है. विराट ने काफी क्रिकेट खेला है और टीम की अच्छी कप्तानी की है. मेरा मानना है कि यह सही फैसला है. एक स्टेज आता है जब आप दबाव को संभाल नही सकते हैं और इसकी वजह से आपके खुद का समर्थन प्रभावित होता है. मुझे लगता है उन्होंने लंबे समय तक और शानदार तरीके से कप्तानी की है. एक बल्लेबाज के तौर पर अब समय आ गया है कि वह अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाएं"
सबसे लंबे फॉर्मेट की बात करें तो विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. विराट ने विदेशों में कई अहम टेस्ट सीरीज को भारत के नाम करवाया है. 2018 में कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें 58.82 जीत प्रतिशत के साथ 40 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.