शाकिब अल हसन की बढ़ी मुसीबतें, बांग्लादेश कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानिए क्यों हुआ ऐसा

शाकिब अल हसन की बढ़ी मुसीबतें, बांग्लादेश कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानिए क्यों हुआ ऐसा
Former Bangladesh's captain Shakib Al Hasan in frame

Highlights:

शाकिब अल हसन बांग्लादेश में नहीं रहते और अमेरिका को ठिकाना बना चुके हैं.

शाकिब अल हसन शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग का हिस्सा रहे है और इससे सांसद भी बने थे.

शाकिब अल हसन को हाल ही में अवैध बॉलिंग एक्शन के चलते सस्पेंड कर दिया गया था.

शाकिब अल हसन के खिलाफ बांग्लादेश की एक अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी किया है. इस दिग्गज क्रिकेटर के खिलाफ चेक बाउंस होने के मामले में यह कार्रवाई हुई है. शाकिब अल हसन के साथ ही तीन और लोगों के खिलाफ भी वारंट जारी हुआ है. बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से शाकिब देश से बाहर रह रहे हैं. वे हसीना की पार्टी अवामी लीग का हिस्सा रहे है और इससे सांसद भी बने थे. 

ढाका एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट जियादुर रहमान ने 19 जनवरी को शाकिब के खिलाफ आदेश जारी किया. इससे पहले 15 दिसंबर को वह मामले में आरोपी बनाए गए थे. इसके बाद 18 दिसंबर को कोर्ट ने शुरुआती सुनवाई के बाद 19 जनवरी तक उन्हें पेश होने का आदेश दिया था. शाकिब के खिलाफ IFIC Bank के अधिकारी शाहिबुर रहमान ने बैंक की तरफ से केस दर्ज कराया था. इसमें शाकिब और तीन लोगों ने 4.14 करोड़ बांग्लादेशी टका के दो चेक दिए थे. ये चेक बैंक की तरफ से लिए गए लोन का हिस्सा चुकाने के लिए दिए गए थे लेकिन खाते में पैसे नहीं होने से ये बाउंस हो गए.

केस में शाकिब की कंपनी अल हसन एग्रो फार्म लिमिटेड, मैनेजिंग डायरेक्टर गाजी शाहगीर हुसैन और डायरेक्टर एमदादुपल हक व मलैकार बेगम को आरोपी बनाया गया है. कंपनी ने अलग-अलग समय पर IFIC Bank से लोन लिया था.

शाकिब अल हसन राजनेता बनने के बाद निशाने पर आए

 

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब 2023 में अवामी लीग में शामिल हुए थे. वे मगुरा-1 सीट से निर्विरोध जीते थे. हालांकि इसके बाद से जनता में उनकी गलत छवि बन गई. जब हसीन देश छोड़कर गईं तब शाकिब भी निशाने पर आ गए. उनके खिलाफ हत्या के मामले में केस दर्ज हुआ था और वारंट जारी किया गया था. इसकी वजह से वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए स्वदेश नहीं गए थे. वे अभी अमेरिका में रहते हैं और दुनियाभर की अलग-अलग टी20 लीग्स में खेल रहे हैं. 

शाकिब को हाल ही में अवैध बॉलिंग एक्शन के चलते सस्पेंड कर दिया गया था. इस वजह से उनका चैंपियंस ट्रॉफी की बांग्लादेश स्क्वॉड में सेलेक्शन नहीं हुआ. 

ये भी पढ़ें