Shakib Al Hasan : बांग्लादेश में हाल ही में कई छात्रों ने मिलकर आंदोलन किया और सत्ता परिवर्तन कर दिया. इस दौरान बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने चुप्पी साधे रखी और उन्होंने एक भी बयान नहीं दिया. लेकिन भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान शाकिब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और मीरपुर में साउथ अफ्रीका के सामने अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेलने की इच्छा जाहिर की थी. मगर बांग्लादेश सरकार की तरफ से उनको सुरक्षा देने का कोई आश्वासन नहीं मिला तो अब शाकिब ने चुप्पी तोड़ी और देशवासियों से इसके लिए माफ़ी मांगी है.
शाकिब अल हसन ने क्या लिखा ?
भारत के खिलाफ सीरीज के बाद अमेरिका लौटने वाले शाकिब ने अब देशवासियों से माफ़ी मांगते हुए एक्स हैंडल पर लिखा,
जिन छात्रों ने आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाई या घायल हुए हैं. मैं उन सभी छात्रों को श्रृद्धांजलि देता हूं. अपने करीबी या फिर प्रियजनों को खोने की भरपाई कोई भी नहीं कर सकता है. अपने बच्चे या भाई की कमी पूरी नहीं की जा सकती है. इस संकट के समय में मेरी खामोशी से आहात हुए लोगों से मैं मागी मांगता हूं. आपकी जगह अगर मैं होता तो मैं भी काफी दुखी होता.
शकीब अल हसन ने आगे लिखा,