जय शाह ने बीते दिनों आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी संभाली. उन्होंने अपना कार्यकाल शुरू कर दिया है. वो आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी पर बैठने वाले 5वें भारतीय हैं. उनके आईसीसी बॉस बनने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष की कुर्सी भी खाली हो गई थी, जिस पर अब श्रीलंका के शम्मी सिल्वा ने उन्हें रिप्लेस किया. आईसीसी चेयरमैन बनने से पहले तक जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष थे.
हालांकि जय शाह के आईसीसी बॉस चुने जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी को एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था, मगर अब उन्हें झटका लगा है. सिल्वा ने अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. उन्होंने जय शाह का स्थान लिया है. उन्होंने एसीसी अध्यक्ष के रूप में तीन कार्यकाल के बाद पद खाली कर दिया था.
ACC में सिल्वा की पहली भूमिका नहीं होगी. वो पहले इस संस्था की वित्त और विपणन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं. एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बनने के बाद सिल्वा ने अपने पहले बयान में कहा-
एशियाई क्रिकेट परिषद का नेतृत्व करना एक बड़ा सम्मान है. क्रिकेट एशिया की धड़कन है और मैं खेल को ऊपर उठाने, उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने और हम सभी को एकजुट बनाए रखने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.
शम्मी ने ऐसे वक्त पर पद संभाला, जब एसीसी को पूरा फोकस एशिया कप पर है. उन्होंने जय शाह के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि उनके वक्त एसीसी ऊंचाईयों पर पहुंचा. उन्होंने कहा-
शाह के नेतृत्व में एसीसी ने बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं, जिसमें 2024-31 के लिए एसीसी एशिया कप टूर्नामेंट के अपने कमर्शियल अधिकारों के लिए सफलतापूर्वक उच्चतम मूल्य प्राप्त करना, एक नई पाथवे इवेंट संरचना की शुरुआत और क्रिकेट का लगातार विकास शामिल है.