'मैं भारत के लिए अगला टी20 वर्ल्ड कप खेलूंगा', डेब्यू का इंतजार कर रहे विध्वंसक बल्लेबाज का बड़ा दावा

'मैं भारत के लिए अगला टी20 वर्ल्ड कप खेलूंगा', डेब्यू का इंतजार कर रहे विध्वंसक बल्लेबाज का बड़ा दावा
शशांक सिंह (दाएं) और आशुतोष शर्मा

Story Highlights:

शशांक सिंह आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं.

शशांक सिंह अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं कर सके हैं.

विस्फोटक बल्लेबाज शशांक सिंह ने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है. लेकिन उनका कहना है कि वे फरवरी-मार्च 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम से खेलेंगे. आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए धूम मचाने वाले शशांक सिंह ने एक इंटरव्यू में यह दावा किया. उन्होंने पिछले दो आईपीएल सीजन में कमाल का खेल दिखाया और इसी के भरोसे भारत के लिए खेलने की उम्मीद रखते हैं.

फरवरी-मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप होना है. इसमें अभी महज तीन महीने ही बचे हैं. शशांक ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, 'मेरा अनुमान है कि भारत में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में मैं खेलूंगा और टीम के लिए मैच जिताऊंगा. मुझे नहीं पता कि ऐसा कैसे होगा लेकिन मुझे निश्चित रूप से लगता है कि ऐसा होगा.'

शशांक सिंह का कैसा है टी20 रिकॉर्ड

 

शशांक को अभी तक भारतीय सीनियर टीम में कभी नहीं चुना गया. वह इंडिया ए का हिस्सा भी नहीं बने हैं. उन्होंने अभी तक 91 टी20 मुकाबले खेले हैं और 27.32 की औसत और 145.29 की स्ट्राइक रेट से 1530 रन बनाए हैं. शशांक ने साथ ही कहा कि अगले आईपीएल सीजन में पंजाब निश्चित रूप से खिताब जीतेगा. यह टीम आईपीएल 2025 में फाइनल तक पहुंची थी लेकिन करीबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई थी.

शशांक सिंह ने आईपीएल 2025 फाइनल हार पर क्या कहा

 

शशांक ने आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब की हार के बाद कहा कि अभी भी वह उस दर्द से उबर नहीं पाए हैं. कभीकभार वह मैच याद आता है तो ख्याल आता है कि क्या किया जा सकता था. यह कहना आसान होता है कि आगे बढ़ गए हैं लेकिन वक्त लगता है. कल फिर से सूरज निकलेगा. एक नया दिन होगा. यह सब बातें कहना आसान होता है. क्रिकेट में आगे बढ़ना जरूरी होता है. लेकिन कभीकभार ऐसा नहीं होता. फाइनल के बाद के 10 से 14 दिन काफी मुश्किल भरे थे.