शेफाली और वैष्णवी के कमाल से टीम इंडिया का दूसरे टी20 पर कब्जा, 7 विकेट से श्रीलंका को चटाई धूल

शेफाली और वैष्णवी के कमाल से टीम इंडिया का दूसरे टी20 पर कब्जा, 7 विकेट से श्रीलंका को चटाई धूल
श्रीलंका के खिलाफ एक्शन में शेफाली वर्मा (photo: social media)

Story Highlights:

भारत ने श्रीलंका को हरा दिया

भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की

भारतीय महिला टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को 49 गेंद शेष रहते सात विकेट से आसानी से हरा दिया. इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 128 रन बनाए. जवाब में भारत ने महज 11.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच की असली हीरो रहीं ओपनर शेफाली वर्मा, जिन्होंने 34 गेंदों पर नाबाद 69 रन ठोके. उनकी पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल था.

स्पिनरों ने श्रीलंका को रोका

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही. क्रांति रेड्डी ने पहले ओवर में विष्मी गुणारत्ने को आउट किया. कप्तान चामरी अटापट्टू (31) ने कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन स्नेह राणा ने उन्हें कैच आउट कराया. स्नेह ने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर एक विकेट लिया. हर्षिता समरविक्रमा (33) और हसिनी परेरा (22) ने उपयोगी साझेदारियां कीं. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 36 और तीसरे के लिए 44 रन जोड़े. लेकिन भारतीय स्पिनरों ने कसी गेंदबाजी की. युवा वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने दो-दो विकेट लिए. 10 ओवर बाद श्रीलंका 2 विकेट पर 66 रन ही बना सकी थी. आखिरी ओवरों में बाउंड्री नहीं आने दी गई. समरविक्रमा रन आउट हुईं, जबकि नीलाक्षी डी सिल्वा और शशिनी गिम्हानी सस्ते में आउट हुईं.

कोहली- पंत ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के मुकाबले से पहले खूब बहाया पसीना