Shreyas Iyer : भारत में एक तरह जहां टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु टेस्ट मैच जारी है. वहीं रेड बॉल से खेली जाने वाली रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर गरजा. अय्यर ने मुंबई के लिए 190 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के से 142 रनों की पारी खेली. जिसके बाद उनका दर्द बाहर आया और टीम इंडिया में वापसी के लिए मजबूत दावा ठोकते हुए बड़ा बयान दिया.
श्रेयस अय्यर का दर्द आया बाहर
रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन 142 रनों की मैराथन पारी खेलने के बाद श्रेयस अय्यर ने मीडिया से बातचीत में कहा,
लंबे समय के बाद वापसी करना हमेशा स्पेशल होता है. मैं अपनी इंजरी के चलते काफी समय से थोड़ा निराश जरूर महसूस कर रहा था. लेकिन काफी समय बाद शतक जड़ना काफी स्पेशल एहसास देता है.
अय्यर ने आगे टीम इंडिया में वापसी को लेकर कहा,
मैं वापसी के लिए बेताब हूं. लेकिन जो चीज कंट्रोल में नहीं है, उसकी बजाए कंट्रोल में जो है, उस पर फोकस करना चाहिए. मेरा काम हा प्रदर्शन करना और अधिक से अधिक मैच खेलना. मेरे अंदर अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा है, इसलिए मैं यहां पर खेल रहा हूं. अन्यथा मैं कोई भी कारण बताकर बाहर बैठ सकता था.
BCCI ने श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से किया बाहर
श्रेयस अय्यर की बात करें तो साल 2023 के अंत में साउथ अफ्रीका और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पिछला टेस्ट मैच भारत के लिए दो फरवरी 2024 को खेला था. लेकिन इसके बाद अय्यर ने इजरी का हवा देते हुए टेस्ट क्रिकेट से नाम वापस ले लिया था. हालांकि बीसीसीआई को अय्यर का ये कदम पसंद नहीं आया और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था. जिसका कारण अय्यर का टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाना माना गया. इसके बाद से अय्यर अभी तक टेस्ट टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके हैं. अब वह फिर से रेड बॉल से खेल एजाने वाले घरेलू क्रिकेट में बल्ले से दमखम दिखाकर टेस्ट टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे. अय्यर अभी तक भारत के लिए 14 टेस्ट मैचों में एक शतक से 811 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें