वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से इंडिया चैंपियंस के दो-तीन बड़े खिलाड़ी दूर सकते हैं. 20 जुलाई को होने वाले मुकाबले से हरभजन सिंह, शिखर धवन और यूसुफ पठान हट सकते हैं. इनके अलावा भी कुछ नामों के इस मैच में नहीं खेलने की संभावना जताई जा रही है. भारत और पाकिस्तान चैंपियंस टीम के बीच 20 जुलाई को बर्मिंघम के मैदान में मैच है. यह मुकाबला मई में ऑपरेशन सिंदूर के दो महीने बाद ही हो रहा है. पहले इससे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बाहर किए जाने की बात थी लेकिन जब खबरें आईं कि एशिया कप 2025 हो सकता है और उसमें भारत-पाकिस्तान भिड़ेंगे तब आयोजकों ने पाकिस्तानी टीम को शामिल करने का फैसला किया.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, कुछ भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं होंगे. इस बीच आयोजकों ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को टूर्नामेंट से दूर रखने का फैसला किया है. वे इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के कप्तान थे. लेकिन 18 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ मैच में वे नहीं खेले थे. वे मैदान से बाहर बैठे दिखे थे. उनकी जगह मोहम्मद हफीज ने कप्तानी की थी. अफरीदी ने पिछले कुछ समय में भारत और भारतीयों के बारे में काफी राजनीतिक टिप्पणियां की थी. इस वजह से उन पर कार्रवाई की गई. उन्हें आयोजकों ने जानजूझकर डब्ल्यूसीएल से बाहर रखने का कदम उठाया.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इसके तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया था. तब से दोनों देशों के रिश्ते काफी खराब हो गए थे. इसके चलते एशिया कप पर भी संकट के बादल मंडरा गए थे. साथ ही डब्ल्यूसीएल से भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बाहर रखने की कवायद दिखी थी.
डब्ल्यूसीएल 2025 में इंडिया चैंपियंस टीम में हरभजन, यूसुफ, धवन के अलावा युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, पीयूष चावला जैसे बड़े नाम शामिल हैं.