'इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे?', शिखर धवन ने पहलगाम हमले के बाद फालतू बात करने वाले शाहिद अफरीदी को फटकारा

'इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे?', शिखर धवन ने पहलगाम हमले के बाद फालतू बात करने वाले शाहिद अफरीदी को फटकारा
Shikhar Dhawan

Story Highlights:

पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी.

पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने पहलगाम में घूमने गए लोगों पर हमला किया.

भारत ने हमले के बाद पाकिस्तान पर शिकंजा कसने की तरफ कदम बढ़ाए हैं.

भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने पहलगाम हमले को लेकर की गई बयानबाजी पर शाहिद अफरीदी को फटकार लगाई है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर से कहा कि फालतू बात करने से अच्छा है कि अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ. शाहिद अफरीदी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर कहा था कि इसमें भारतीय सेना की गलती है. उन्होंने एक टीवी चैनल पर बात करते हुए बयान दिया था. पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. यह अटैक पाकिस्तान की ओर से कश्मीर में आतंक फैलाने की घटनाओं की ताजा कड़ी है.

धवन ने अफरीदी के बयान के बाद सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'कारगिल में भी हराया था, पहले से ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे, बेवजह कमेंट्स पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ शाहिद अफरीदी. हमें हमारी भारतीय सेना पर बहुत गर्व है. भारत माता की जय, जय हिंद.'

भारत में पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बैन

 

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद भारतीय क्रिकेटर्स ने लगातार प्रतिक्रिया दी थी और इसकी कड़ी निंदा की थी. इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे नाम शामिल रहे. भारत सरकार ने आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर शिकंजा कसने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसके तहत भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों से देश छोड़ने को कह दिया. उनके वीजा रद्द कर दिए. सिंधु घाटी जल समझौते को भी टाल दिया गया है. वहीं 28 अप्रैल को सरकार ने गलत सूचना फैला रहे पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भारत में ब्लॉक कर दिया. इसके तहत पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और बासित अली के चैनल्स पर भी रोक लगा दी गई. 

शोएब अख्तर और बासित अली के चैनल के पेज पर एक यूट्यूब संदेश में कहा गया, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है.’ गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल ‘भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे एवं भ्रामक बयान के साथ गलत सूचना फैला रहे हैं.

ये भी पढ़ें