Shoaib Malik Fixing Scandal : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और हाल ही में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से अलग होकर तीसरी शादी के चलते चलते चर्चा में रहने वाले शोएब मलिक (Shoaib Malik) का फिक्सिंग में नाम सामने आया. जैसे ही मीडिया जगत में रिपोर्ट सामने आई कि शोएब मलिक ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में तीन नो बॉल फेंकी और इसके चलते उनपर फिक्सिंग का आरोप भी लगा है. इस बात ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा तो शोएब मलिक अब सबके सामने आ गए और उन्होंने इस पूरे फिक्सिंग कांड पर सफाई दे डाली.
शोएब मलिक ने फेंकी तीन नो बॉल
शोएब मलिक ने तीन नो बॉल और फिक्सिंग से जुड़ी चीजों को अफवाह बताते हुए ट्विटर पर पोस्ट के दौरान कहा कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बारिशल के साथ खेलने के बाद मेरे को लेकर जो चीजें मीडिया पर चल रही हैं. उनको लेकर बताना चाहूंगा कि लीग को छोड़ने से पहले मैंने टीम के कप्तान तमीम इकबाल से काफी देर तक बातचीत की और मुझे बांग्लादेश इसलिए छोड़ना पड़ा क्योंकि मैंने पहले से ही दुबई में कुछ मीडिया कमिटमेंट दे रखी है.
फॉर्च्यून बारिशल के मालिक ने क्या कहा ?
वहीं शोएब मलिक की टीम फॉर्च्यून बारिशल के मालिक मिजानुर रहमान ने भी इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि मलिक से जुड़ी अफवाह पर मुझे काफी खेद है और वह एक महान खिलाड़ी है और उसने हमारी टीम के लिए अपना बेस्ट दिया है. हमें बिनावजह किसी विवाद को नहीं खड़ा करना चाहिए.
ये भी पढ़ें :-
Exclusive: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं पहुंच पाने की जैवलिन किंग नीरज चोपड़ा ने बताई वजह, कहा- चाहता तो था लेकिन...
Padma Awards: रोहन बोपन्ना, जोशना चिनप्पा समेत इन 7 खिलाड़ियों को मिलेगा पद्मश्री सम्मान, पूरी लिस्ट जानें
बड़ी खबर: मैरीकॉम ने संन्यास की अफवाह को किया खारिज, बोलीं-गलत तरीके से मेरे…