Singer KK के निधन से सदमे में क्रिकेट जगत, सहवाग व युवराज सहित तमाम खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि

Singer KK के निधन से सदमे में क्रिकेट जगत, सहवाग व युवराज सहित तमाम खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि

क्रिकेट और बॉलीवुड का हमेशा से गहरा नाता रहा है. इसी कड़ी में बुधवार की सुबह एक ऐसी खबर आई. जिससे न सिर्फ बॉलीवुड सकते में हैं बल्कि क्रिकेट जगत के तमाम क्रिकेटर भी सदमे में हैं. देश के मशहूर संगीतकार कृष्ण कुमार कुन्नथ (केके, Singer KK Death) की मंगलवार रात को जैसे ही मौत की खबर सामने आई. देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी और सभी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि देने लगे. इस कड़ी में भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी पीछे नहीं रहे और उनके साथ तमाम क्रिकेटरों ने केके के निधन पर शोक व्यक्त किया. 

दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन 

दरअसल, 54 साल के बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का कोलकाता के एक कॉलेज में परफॉरमेंस के बाद निधन हो गया. जैसे ही केके अपने होटल पहुंचे तो वह चक्कर खाकर अपने बेड पर गिर गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. केके के निधन का कारण हार्ट अटैक यानि दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है. 

सहवाग ने जताया शोक 

ऐसे में केके के निधन पर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विट कर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए लिखा है कि कोलकाता में अपने शो के दौरान सिंगर केके नीचे गिर गए, जिसके बाद उनका निधन हो गया. यह बेहद दुखद खबर है. जिंदगी बहुत अनिश्चित है. इस बेहद मुश्किल वक्त में उसके परिवार के लोगों और दोस्तों के लिए सहानभूति.


पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा कि एक अद्भुत गायक, केके के असामयिक निधन से दुखी हूं. वह अपने संगीत के माध्यम से जीवित रहेंगे. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.


सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी शोक प्रकट करते हुए लिखा कि जीवन कितना अनिश्चित और नाजुक है! केके के दुखद निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. ईश्वर उनके परिवार को इस शोक को सहने की शक्ति प्रदान करें.


500 से अधिक गाने गा चुके थे केके

वहीं तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही...जैसे शानदार गीत गाने वाले केके के करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी आवाज से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई. वह अभी तक बॉलीवुड में 500 से अधिक हिंदी गाने और 200 से ज्यादा दूसरी अलग-अलग भाषाओं के गाने गा चुके थे.