'मुझे इज्जत मिलेगी तो फिर...', श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया में अनदेखी के बीच कही तगड़ी बात, KKR छोड़ने भी दिया जवाब

'मुझे इज्जत मिलेगी तो फिर...', श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया में अनदेखी के बीच कही तगड़ी बात, KKR छोड़ने भी दिया जवाब
India's Shreyas Iyer attends a warm-up session before the start of the ICC Champions Trophy one-day international (ODI) cricket match between Pakistan and India at the Dubai International Stadium

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर हाल ही में दलीप ट्रॉफी में खेल रहे थे.

श्रेयस अय्यर ने लगातार दो आईपीएल में दो अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाया.

श्रेयस अय्यर अभी एशिया कप 2025 की भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं चुने जाने के चलते सुर्खियों में हैं. आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए शानदार खेल के बावजूद उन्हें स्क्वॉड में जगह नहीं मिली. इसके चलते काफी प्रतिक्रियाएं आई. श्रेयस अय्यर ने एक फैशन मैगजीन से बातचीत के दौरान आईपीएल में पंजाब की कप्तानी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन का उदाहरण देते हुए कहा कि वह किस तरह से टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. उनकी कप्तानी में पंजाब की टीम ने आईपीएल 2025 का फाइनल खेला था.

श्रेयस ने GQ India मैगजीन से बात करते हुए पंजाब के लिए खेलने के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वहां पर पूरी तरह से सपोर्ट मिला जिससे खेलने में मदद मिली. श्रेयस ने कहा, 'मैं कप्तान और खिलाड़ी के रूप में काफी कुछ कर सकता हूं. अगर मुझे सम्मान मिलेगा तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है. पंजाब में ऐसा ही हुआ. उन्होंने मुझे पूरा सहयोग किया. फिर चाहे कोचेज हों या मैनेजमेंट या खिलाड़ी. मैं भारत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर आ रहा था. इसलिए पंजाब किंग्स के सभी स्टेकहोल्डर्स मुझे सुनने को उत्सुक थे और चाहते थे कि मैं महत्वपूर्ण योगदान दूं. इससे मुझे मैदान के अंदर और बाहर निर्णायक होने में मदद मिली. मैं मैनेजमेंट और कोचेज के साथ हरेक मीटिंग में था और रणनीतिक रूप से योगदान दे रहा था. मुझे ऐसा ही अच्छा लगता है.'

केकेआर के माहौल पर क्या बोले श्रेयस

 

जब श्रेयस से पूछा गया कि कोलकाता में ऐसा माहौल नहीं था तब उन्होंने जवाब दिया, 'मैं बातचीत का हिस्सा था लेकिन सब चीजों में शामिल नहीं होता था. मैं अभी जिस स्थिति में हूं वहां तक पहुंचने के लिए मुझे काफी काम करना पड़ा है.'

श्रेयस अय्यर ने एशिया कप में अनदेखी पर क्या कहा

 

मुंबई से आने वाले स्टार बल्लेबाज ने एशिया कप की टीम इंडिया में नहीं चुने जाने के बारे में भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मैं उन्हीं चीजों पर नियंत्रण कर सकता हूं जो मेरे काबू में हैं. मैं अपनी स्किल्स और ताकत पर काम कर सकता हूं और जब भी मौका मिलेगा तो दोनों हाथों से इसे लपक लूंगा.'