श्रेयस अय्यर इंडिया ए टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में नहीं खेलेंगे. खबर है कि उन्होंने इस मुकाबले से बाहर रहने और ब्रेक लेने का फैसला किया है. श्रेयस दो मैच की सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए थे. दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 23 सितंबर से लखनऊ में खेला जाना है. पहला अनाधिकारिक टेस्ट ड्रॉ रहा था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर मुंबई लौट चुके हैं. ऐसे में दूसरे मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल कप्तानी संभालेंगे. वे इस सीरीज के लिए अय्यर के डेप्युटी बनाए गए थे. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा है, श्रेयस ब्रेक ले रहा है और मुंबई लौट चुका है. उसने सेलेक्टर्स को जानकारी दे दी है कि वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा चार दिवसीय मैच नहीं खेल सकेगा. हालांकि वह वेस्ट इंडीज के लिए चुने जाने को उपलब्ध रहेगा. जल्द ही इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है.
श्रेयस अय्यर का बल्ला है खामोश
अय्यर हालिया समय में लाल गेंद क्रिकेट में सफल नहीं रहे. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में वह 13 गेंद में आठ रन बना सके थे. ऑफ स्पिनर कोरी रोचिसिओली ने उन्हें आउट किया था. इससे पहले दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए सेमीफाइनल में 25 और 12 रन बना पाए थे.
श्रेयस अय्यर मार्च 2024 के बाद से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर
30 साल के श्रेयस पिछले साल भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हो गए थे. इंग्लैंड सीरीज के दौरान चोट और दूसरे कारणों से उन्हें बाहर कर दिया गया था. इसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में भी खेले लेकिन भारतीय टेस्ट टीम में वह वापस नहीं आ सके. समझा जाता है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए उन्हें चुना जा सकता है. वे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर सेलेक्शन का दावा पेश करेंगे.